जयपुर/ उदयपुर राजस्थान उपचुनाव हार के बाद जहां बीजेपी खेमे में घमासान मचा हुआ है। वहीं इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजनीतिक...
जयपुर/ उदयपुर राजस्थान उपचुनाव हार के बाद जहां बीजेपी खेमे में घमासान मचा हुआ है। वहीं इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजनीतिक- धार्मिक यात्रा को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। दरअसल आपको बता दें कि राजे 23 नवंबर को मेवाड़ से हेलिकॉप्टर के जरिए अपनी यात्रा शुरुआत करेगी। उल्लेखनीय है कि क्योंकि राजस्थान में अगले साल यानी 2023 में विधानसभा चुनाव है। लिहाजा उनकी इस यात्रा को चुनावी शंखनाद के तौर पर भी देखा जा रहा है। इधर कांग्रेस भी चुनाव को देखते हुए जनसभाओं के जरिए जनता से जुटती दिखाई दे रही है। खुद सीएम गहलोत प्रशासन गांव के संग अभियान का जायजा लेने के साथ आम जनता के साथ जुट रहे हैं। डोटासरा बोले- वसुंधरा 'चाची' आ रही है ....जानकारों की मानें, तो वसुंधरा राजे आने वाले दिनों में एक बार फिर राजनीति पर पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे सकती है। कांग्रेस खेमा भी इसे लेकर भलीभांति अवगत दिखाई दे रहा है। इसे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के हाल के बयान से भी समझा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को कोटा- बूंदी जिले के दौरे के दौरान डोटासरा ने बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए जोरावरपुरा गांव में तक कह डाला कि बीजेपी में खलबली मची हुई है। यही नहीं डोटासरा ने इसके पीछे की वजह वसुंधरा राजे को बताया। साथ ही सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ और गुलाबचंद कटारिया पर भी जमकर निशाना साधा। मेवाड़ में राजे की यात्रा का कितना होगा असरउल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा 23 नवंबर को सांवरिया सेठ मंदिर के दर्शन के साथ शुरू होगी। वहीं राजे 23 से 25 नवंबर को इस बड़ी यात्रा की प्लानिंग के जरिए अपने विरोधियों को सियासी जवाब भी देगी। वे चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों में मंदिरों के दर्शन करेंगी। साथ ही दिवंगत जनप्रतिनिधियों के घर संवेदना भी जताने जाएंगी। जानकारों की मानें, तो क्योंकि राजस्थान के उपचुनाव मेवाड़ क्षेत्र के ही थे और बीजेपी को यहां करारी हार मिली। लिहाजा यहां राजे की यात्रा को उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है। वसुंधरा राजे इस यात्रा के जरिए पार्टी नेतृत्व को भी यह मैसेज पहुंचाना चाहती है कि राजस्थान में उनका अभी दबदबा है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को जवाब!उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने तीन दिन पहले ही वसुंधरा राजे पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि वे पिछले तीन उपचुनाव में कहां थीं, जबकि वे स्टार प्रचारक थीं। ऐसे में चर्चा है कि देव दर्शन की यह प्लानिंग कटारिया के बयान का जवाब भी होगा। राजे का प्रस्तावित कार्यक्रम 23 नवंबर : - चित्तौड़गढ़ का सांवरिया जी मंदिर दर्शन, प्रतापगढ़ के लसाड़िया में धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम मीणा के घर पहुंचेंगी अरथूना में जीतमल खांट और बांसवाड़ा में भवानी जोशी के घर, त्रिपुर सुंदरी मंदिर दर्शन का कार्यक्रम। 24 नवंबर :- उदयपुर के झाड़ोल में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के घर, उदयपुर में राजसमंद से दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के घर, एकलिंगजी मंदिर, नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर, चारभुजानाथ मंदिर में दर्शन करेंगी। 25 नवंबर : - भीलवाड़ा के गोवर्धनपुरा में करेड़ा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवंगत नाथूलाल गुर्जर की मूर्ति का अनावरण करेंगीं। बेगूं में आचार्य महाश्रमण से मुलाकात प्रस्तावित है। पूर्व मंत्री रहे दिवंगत चुन्नीलाल धाकड़ के घर संवेदना जताने का कार्यक्रम।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wW4EEt
https://ift.tt/3HxM0aN
No comments