सवाई माधोपुरबॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal marriage) की तैयारियां जोरों पर है। मीडिय...

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरों पर है। पता चला है कि जिले के प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार के मालिक से होटल सिक्स सेंस से संपर्क साधा है।

सवाई माधोपुर
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal marriage) की तैयारियां जोरों पर है। मीडिया रिपोटर्स की मानें, तो उनकी शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस होटल (Six Sense hotel Barwara fort) में आयोजित होने जा रही है। दिसंबर माह में प्रस्तावित इस शादी समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं।
kat

होटल से साधा फेमस मिष्ठान भंडार से संपर्क

मिली जानकारी के अनुसार शादी को खास बनाने के लिए सवाई माधोपुर जिले के प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार के मालिक से होटल सिक्स सेंस से संपर्क साधा है। वहीं होटल प्रशासन ने मेन्यू लिस्ट व सैंपल मुंबई पहुंचाए है।
मिठाई व्यापारियों ने लिस्ट होटल को दी

मिली जानकारी के अनुसार स्वीट्स के लिए सवाई माधोपुर के मिष्ठान भंडार के मालिक अन्य मिष्ठान भंडार से भी जुड़े है। मिठाई व्यापारियों ने भी अपना मेनू लिस्ट सिक्स सेंस होटल में भिजवाया है। जानकारी यह भी मिली है कि मिठाईयों के अलावा कैट- विकी की शादी में कैर-सांगरी की सब्जी भी स्पेशल तरीके से तैयार करवाई जाएगी।
काजू कतली से लेकर फ्रूट्स से बनी स्वीट्स

फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी में राजस्थानी पकवानों के साथ-साथ यहां पारंपरिक कई स्पेशल मिठाईयां होंगी। इस मेन्यू लिस्ट में काजू कतली, गुलाब जामुन, केले, पपीता, सेब, अनार जैसे फलों से बनाए जाने वाली स्वीट्स आदि भी शामिल है। ऐसे में जैसे ही मुंबई से लिस्ट फाइनल होगी, तो टेंडर मिलेगा।
गेस्ट्स को कराई जा सकती है टाइगर सफारी

जानकारी के अनुसार 7, 8 और 9 दिसंबर को होने वाले शादी कार्यक्रम से पहले या बाद में इन सभी गेस्ट्स को रणथंभौर में टाइगर सफारी भी कराई जा सकती है। इसके लिए रणथंभौर रूट्स नाम के एक ट्रेवल एजेंट से बातचीत पूरी चुकी है, लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि किस गेस्ट को कब टाइगर सफारी कराई जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3l8LaI7
https://ift.tt/3FrjKoh
No comments