असगर नकवी, सुलतानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण से किसानों की लाइफस्टाइल में बदलाव आया है। घर-गाड़ी और व्यापार सब डिवेलप हुआ है लेकिन...

असगर नकवी, सुलतानपुरपूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण से किसानों की लाइफस्टाइल में बदलाव आया है। घर-गाड़ी और व्यापार सब डिवेलप हुआ है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी से कई किसान बर्बाद भी हुए हैं। जिस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे, उसी पर हलियापुर क्षेत्र के जरईकला गांव के दर्जन भर किसान ऐसे हैं, जिन्हें ठेकेदारों ने बर्बाद कर दिया है। हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरईकला गांव निवासी राजू बताते हैं कि हमारे चाचा रामबरन की 6 बिस्वा जमीन है। शुरुआती दौर में उससे मिट्टी खोदकर निकाली गई, जिसमें से 9 फुट तक मिट्टी खोदी जा चुकी है। अभी तक हमको मुआवजा नहीं मिला। अब हम उस जमीन में क्या कर सकते हैं? राजू बताते हैं कि ठेकेदार से बोला, तो वह बार-बार कहता था कि मिल जाएगा। बाद में पता चला कि वह भाग गया है। हमें कुछ पता ही नहीं कि किससे शिकायत करें? जरईकला गांव के ही निवासी राम दयाल ने बताया कि 15 बिस्वा हमारी जमीन है। 3-4 महीने पहले ठेकेदार उसमें से मिट्टी खोद ले गए। हमारे खाते में 7 पट्टेदार हैं। सबके खेत से मिट्टी खोदी गई है। अभी उसमें खेती नहीं कर पा रहे हैं। पहले गड्ढा आदि बराबर करेंगे तब जोते-बोएंगे। ठेकेदार कह रहा है कि पैसे दे दिए हैं, हमें पैसे मिले ही नहीं। जिसके माध्यम से मिट्टी खोदी गई थी वो कह रहा है कि हमें पैसे मिले ही नही हैं। सरकार को हृदय से धन्यवाद जरईकला गांव के ग्राम प्रधान बताते हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में जो जमीनें अधिगृहित हुई हैं, उसका फायदा हमारी ग्रामसभा को मिला है। फायदा यह मिला कि इससे पहले स्थितियां खराब थीं। पैसा मिला तो ग्रामसभा में 70 प्रतिशत लोगों ने मकान बनवाए। व्यवसाय बढ़ाया। लोगों ने इसके लिए सरकार को हृदय से धन्यवाद दिया है लेकिन तकलीफ इस चीज की है कि ठेकेदारों ने बहुत लोगों की जमीन अधिगृहीत कर लिया। छोटे-छोटे ठेकेदारों ने रातोंरात किसानों की जमीन खोद लिया। सुबह देखा तो खेत तालाब हो गया था। किसानों ने बताया कि किसान पैसा मांगने जाते तो कहते कि आज नहीं कल मिल जाएगा और ऐसा करते-करते ठेकेदार चले गए। अब वह खेत किसान के काम का नहीं रह गया है। उसमें से बालू और पत्थर निकल रहे हैं। एसडीएम और डीएम से हमने शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wOIfsD
https://ift.tt/3nmfFvD
No comments