देहरादून कोरोना के केसों में गिरावट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने तमाम प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आन...
देहरादून कोरोना के केसों में गिरावट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने तमाम प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को अब स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। ऐसे लोग अब राज्य में बेरोकटोक एंट्री ले सकेंगे। हालांकि बुजुर्गों और संवेदनशील लोगों के लिए अभी भी कुछ गाइडलाइन जारी रखी गई हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि कमजोर और संवेदनशील लोगों की सुरक्षा के लिए अभी भी कुछ प्रतिबंध रखे गए हैं। 65 साल से ज्यादा उम्र, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को जरूरी कामों से ही घर से बाहर जाने की इजाजत होगी। अब सिर्फ स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय किए गए मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। सार्वजनिक जगहों, ऑफिसों या सफर के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा। छह फुट की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर जुर्माना लगेगा। गुटखा-तंबाकू, पान पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/30EVikQ
https://ift.tt/3HEUSeH
No comments