जयपुर राजस्थान में मंत्रिमंडल पुर्नगठन और विस्तार से पहले की उठापटक शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में गहलोत सरकार के तीन...

जयपुर राजस्थान में मंत्रिमंडल पुर्नगठन और विस्तार से पहले की उठापटक शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों की ओर से सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्री पद से इस्तीफे की मांग को मंजूर कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्री पद छोड़ने की पेशकश की है। डोटासरा ने कहा - हम मोदी सरकार की विफलताओं को जनता को बताएंगे इस पूरे मामले में शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात की है।डोटासरा ने कहा है कि मैंने सोनिया गांधी को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि हम संगठन के माध्यम से राजस्थान सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाएंगे । साथ ही मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताएंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3oM20NN
https://ift.tt/3cxvitS
No comments