Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जानिए राजस्थान मंत्रिमण्डल में किस जिले का रहा दबदबा, कौन- कौन से जिले नहीं बने मंत्री, पूरी लिस्ट

जयपुर राजस्थान में रविवार को कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब गहलोत सरकार की नई टीम तैयार हो गई है। प्रदेश में मंत्रिमण्डल पुर्नगठन के ...

जयपुर राजस्थान में रविवार को कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब गहलोत सरकार की नई टीम तैयार हो गई है। प्रदेश में मंत्रिमण्डल पुर्नगठन के बाद जहां नए सियासी समीकरणों को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं कई जगह विधायक नई कैबिनेट में चुने गए मंत्रियों के चयन को लेकर नाराजगी जताई है। उदयपुर खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार ने तो सीएम गहलोत ने नाम पत्र लिखकर इसे लेकर नाराजगी जताई है। असंतुष्ट विधायक दयाराम परमार ने पत्र जारी कर सवाल किया है कि मंत्री बनने के लिए विशेष काबिलियत क्या है? कृपया सीएम उन्हें बताने की कृपा करें। इधर प्रदेश के 13 जिलों से एक भी मंत्री ना होने के चलते भी सवाल उठाए जा रहे है। बहरहाल इन सभी चर्चाओं के बीच आप जान लीजिए, राजस्थान के किन- किन जिलों में कितने मंत्री है। वहीं कौन से जिलों में विधायक मंत्री पद से अछूते रह गए हैं। अब भरतपुर- जोधपुर से चार- चार मंत्री उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर से जहां 20 सालों में पहली बार 4 मंत्री है। वहीं भरतपुर में भी चार लोग मंत्री पद पर है। जयपुर में प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, और लालचंद कटारिया कैबिनेट तथा राजेंद्र यादव राज्य मंत्री है। वहीं भरतपुर से भजनलाल जाटव कैबिनेट और विश्वेंद्र सिंह, सुभाग गर्ग और जाहिदा खान राज्य मंत्री पद पर है। बीकानेर- दौसा में 3 , अलवर से 2 इसी तरह बीकानेर से बी डी कल्ला, गोविंद मेघवाल कैबिनेट और भवंर सिंह भाटी राज्य मंत्री है। दौसा का भी मंत्रिमण्डल में दबदबा बढ़ा है। यहां से अब परसादी लाल मीणा , ममता भूपेश कैबिनेट और मुरारी लाल मीणा राज्य मंत्री चुने गए हैं। इसी तरह अलवर से टीकाराम जूली और शकुंतला रावत को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। सात जिलों में एक-एक मंत्री आपको बता दें कि इसी तरह भीलवाड़ा से रामलाल जाट, बाड़मेर से हेमाराम चौधरी , करौली से रमेश मीणा , जालोर से सुखराम विश्नोई, बूंदी से अशोक चांदना , जैसलमेर से सालेह मोहम्मद और जोधपुर से खुद अशोक गहलोत मंत्री पद पर हैं। 13 जिलों से कोई मंत्री नहीं उल्लेखनीय है कि राजस्थान के पूर्वी हिस्से में दबदबा बढ़ा है। वहीं 13 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी मंत्री नहीं बना है। पाली, झालावाड़, सिरोही, सीकर, जूंगरपुर, सवाईमाधोपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर, धौलपुर, टोंक, चूरू, अजमेर और उदयपुर से एक भी मंत्री नहीं है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3HSF88a
https://ift.tt/3DF1iIk

No comments