Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आतिशबाजी के बाद पॉल्यूशन से हुआ बुरा हाल, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में जानिए कितना बढ़ा प्रदूषण

जयपुर कोरोना काल के घटते प्रभाव (corona time) के बाद इस साल आई दिवाली (Diwali 2021 ) को लेकर खास उत्साह रहा। जहां शॉपिंग को (Diwali shoppi...

जयपुरकोरोना काल के घटते प्रभाव (corona time) के बाद इस साल आई दिवाली (Diwali 2021 ) को लेकर खास उत्साह रहा। जहां शॉपिंग को (Diwali shopping ) लेकर लोग उत्साहित दिखा। वहीं जमकर आतिशबाजी (Firecrackers)भी देखने को मिला, लेकिन इससे देश सहित प्रदेश में भी पॉल्यूशन ( Pollution in Rajasthan ) का स्तर बढ़ गया। राजस्थान के विभिन्न शहरों में भी इसका असर देखने को मिला है। दिवाली (Diwali) के बाद राजधानी जयपुर (Jaipur pollution level) के अलावा जोधपुर (jodhpur pollution level)और उदयपुर में पॉल्यूशन (udaipur pollution level) में कितनी बढ़ोत्तरी हई। जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Diwali Special 2021 : दिवाली पर शादी देव के मेले में उमड़ी कुंवारों की भीड़, इसके पीछे की मान्यताएं जान हैरान रह जाएंगे

अजमेर। शादी देव के नाम से मशहूर खोबरानाथ भैरू जी का वार्षिक मेला दीपावली पर आयोजित हुआ। इस मेले में बड़ी संख्या में कुंवारों की भीड़ उमड़ी। वहीं नवविवाहित जोड़ों ने भैरूजी के ढ़ोक लगाकर परिवार की सुख शान्ति की प्रार्थना की। मान्यता है कि जिन युवाओं की शादी नहीं हो रही हो, वह खोबरानाथ भैरूजी मंदिर में दिवाली के दिन से लगातार सात दिन तक पूजा अर्चना कर लें तो जल्द ही उनकी शादी हो जाती है। दिवाली पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक मेला आयोजित किया गया। इसमें कायस्थ समाज के साथ ही बड़ी संख्या में कुंआरों ने ढ़ोक लगाई तो शादी का प्रसाद प्राप्त करने वाले नवविवाहित जोड़ों ने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। पंडित की मानें तो यहां दुरदराज से लोग आकर शादी की मन्नत मांगते हैं और भैरूजी उनकी शादी करवाकर मन्नत पूरी करते हैं। मन्नत पूरी होने पर शादीशुदा जोड़े यहां आकर शुक्रिया अदा करते हैं।



from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nXi92p
https://ift.tt/2YgzwlY

No comments