पटना बिहार से नेपाल जाने के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई। नेपाली नववर्ष के मौके पर इसकी शुरुआत की गई। कोरोना के कारण मार्च 2020 से बस सर्विस...

पटना बिहार से नेपाल जाने के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई। नेपाली नववर्ष के मौके पर इसकी शुरुआत की गई। कोरोना के कारण मार्च 2020 से बस सर्विस को बंद कर दिया गया था। इस सेवा के बहाल होने से दोनों देशों के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। बिहार-नेपाल बस सर्विस फिर शुरू नेपाल के लिए बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। इस सर्विस के जरिए आप जनकपुर और काठमांडू जा सकते हैं। बिहार से ज्याादातर लोग जनकपुर तीर्थ स्थल जाते हैं। बस सर्विस बंद होने से काफी परेशानियां हो रही थी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की अंतरराष्ट्रीय सेवा के तहत पटना से जनकपुर और काठमांडू के बीच सीधी बस सेवा शुरू हो गई। यात्रा में प्रोटोकॉल का पालन जरूरी हालांकि यात्रा के दौरान पैसेंजर्स को पूरी तरह से प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने मीडिया को बताया कि निश्चित तौर पर शुभ दिन है। हम लोगों ने नेपाली नव संवत के मौके पर इसकी शुरुआत की है। बस सेवा शुरू होने से दोनों देश के रिश्ते और भी बेहतर होंगे। पटना से जनकपुर का भाड़ा 1250 रुपये पटना से काठमांडू के लिए किराया 1015 रुपये रखा गया है। गया से काठमांडू के लिए किराया 1250 और मुजफ्फरपुर से काठमांडू के लिए 805 रुपये है। पटना से जनकपुर का किराया 1250 रुपये तय किया गया है। पटना और बोधगया से वाया पटना काठमांडू के लिए प्रतिदिन दो बसें और पटना से जनकपुर के लिए रोजाना एक बस चलेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3COxYyK
https://ift.tt/3bGFCz5
No comments