Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Jaipur Traffic Update : दिवाली के बाद आज मिलने- जुलने की कर रहे प्लानिंग,पढ़िये ये खबर, नहीं होगी ट्रेफिक की परेशानी

जयपुर : दिवाली फेस्टिवल (Diwali festival ) को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत दिवाली (Diwa...

जयपुर : दिवाली फेस्टिवल (Diwali festival ) को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत दिवाली (Diwali), चतुर्दशी (Chaturdashi) और गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) पर भी कई जगह रूट्स चेंज किए गए हैं। यातायात में किए गए बदलावों () के अनुसार जहां जयपुर के परकोटा इलाके में 5 नबंवर तक भारी वाहनों का एंट्री बैन रखी गई है। वहीं अन्य यातायात नियमों (Traffic rules in Rajasthan)का भी विशेष खयाल रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। ट्रेफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार फेस्टिव सीजन में बाजारों में भीड़भाड़ (Diwali crowd in Jaipur)को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अधिकारी का कहना है कि इसके जरिए यातायात (Jaipur traffic update) को सुगम बनाने में मदद मिलेगी। वहीं लोगों को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह है ट्रैफिक डायवर्जनमिली जानकारी के मुताबिक संजय सर्किल से छोटी चौपड़, छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट, त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट से न्यूगेट, त्रिपोलिया गेट से बड़ी चौपड़, बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ की तरफ सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह घाटगेट से मिनर्वा सर्किल, मिनर्वा सर्किल से एमडी रोड पर धर्मसिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल से आरोग्य पथ तिराहा, रामनिवास बाग तक, पृथ्वीराज टी. पाइंट से एसएमएस अस्पताल, यादगार से अजमेरी गेट और रामबाग चौराहा तक, गवर्नमेंट हॉस्टल से संसार चन्द्र की तरफ गाड़ियों की आवाजाही नहीं होगी। जानिए वन-वे का समय इसी तरह रामनिवास चौराहा से सांगानेरी गेट के मध्य दोनों तरफ सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बापू बाजार, नेहरु बाजार, इंदिरा बाजार, बांदरवाल गेट से बड़ी चौपड़ के मध्य भी गाड़ियां नहीं चलेगी। चौगान चौराहा से छोटी चौपड़ आने वाले यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जाएगा। एमआईरोड और अशोका मार्ग पर वन-वे का समय रात 9 बजे के बाद जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जाएगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wiE3Ro
https://ift.tt/3ENRBHW

No comments