जयपुर cheaper petrol or diesel: दिवाली के मौके पर जहां केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को राहत दी गई। ...

जयपुर cheaper petrol or diesel: दिवाली के मौके पर जहां केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को राहत दी गई। वहीं शुक्रवार का दिन भी जनता के राहत भरा रहा। यानी सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से बुधवार शाम को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये घटाने का ऐलान किया। इस फैसले से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आ गई है। राजस्थान में पेट्रोल गुरुवार को करीब 6 रुपये तक सस्ता हो गया। वहीं डीजल के भाव में भी करीब 12 रुपये की कमी आई है। ये है वर्तमान में भाव आपको बता दें कि राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल 110.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। एक दिन पहले 118.31 रुपये प्रति लीटर था। इधर जोधपुर में पेट्रोल के भाव 111.59 और डीजल 96.17 पैसे है। दौसा में 111.44 रुपये प्रति लीटर भाव है। श्रीगंगानगर जहां बुधवार को भाव 122.70 रुपये प्रति लीटर था, वहां पेट्रोल गुरुवार को 116.30 रुपये पर आ गया। इसी तरह से राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल के रेट में करीब 6 रुपये से ज्यादा की कमी आई है। सीएम गहलोत से बढ़ी आस उल्लेखनीय है केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने से तेल की कीमतों में कुछ कमी आई है, लेकिन राजस्थान के कई जिलों में अभी भी पेट्रोल- डीजल के दाम 100 रुपए के ऊपर है। दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद क्योंकि अन्य राज्यों में भी कई वैट घटाकर लोगों को राहत दी गई है, ऐसे में राजस्थान में भी अब सीएम गहलोत से प्रदेशवासी उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार वैट घटाकर कीमतों में और कमी कर लोगों को राहत देगी। पहले वैट घटाने से भी मिली थी राहत आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से बढ़ती पेट्रोल- डीजल की कीमतों के बाद एक बार वैट घटाया गया , लेकिन इससे लोगों को आंशिक राहत ही मिली सकी। राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश में सबसे महंगा पेट्रोल खरीदने को जनता मजबूर है। ऐसे में लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि राज्य सरकार एक बार फिर वैट घटाकर पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कमी लाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3o2jMfg
https://ift.tt/3bYNlch
No comments