Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Pollution Tracker : जानिए बिहार का पॉल्यूशन लेवल, आतिशबाजी बनी मुसीबत, जानलेवा हुई पटना की हवा

पटना बिहार की राजधानी पटना की हवा में प्रदूषण का स्‍तर जानलेवा बन गया। दिवाली की शाम शहर में एयर पॉल्यूशन की स्थिति ज्यादा खराब नहीं थी। ...

पटना बिहार की राजधानी पटना की हवा में प्रदूषण का स्‍तर जानलेवा बन गया। दिवाली की शाम शहर में एयर पॉल्यूशन की स्थिति ज्यादा खराब नहीं थी। मगर आधी रात होते-होते पटाखों के धुएं ने पूरे शहर में प्रदूषण को बढ़ा दिया। शहर को धुंध से ढंक दिया। पटना में प्रदूषण लेवल बढ़ा राज्य सरकार के स्‍तर पर पटना में आतिशबाजी पर रोक लगाई गई थी। एयर पॉल्यूशन का सबसे बुरा हाल राजवंशीनगर और समनपुरा के इलाके में है। इन मुहल्लों में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 300 के पार पहुंच चुका है। मीठापुर, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया, गुलजारबाग और आशियाना-दीघा रोड के आसपास भी AQI 250 के करीब या इससे ज्यादा रहा। बाहरी इलाकों की हवा थोड़ी ठीक पटना के बाहरी इलाकों में जैसे दानापुर, शिकारपुर और मुरादपुर के इलाके में उतना प्रदूषण देखने को नहीं मिला। ठीकठाक हवा के लिए AQI का 50 से कम रहना चाहिए। हालांकि ये स्तर पटना में बारिश के दिनों में ही होती है। दिवाली के बाद बढ़ा पॉल्यूशन लेवल दिवाली के बाद प्रदूषण का लेवल शहरों में बढ़ जाता है। इसलिए हम आपके लिए पॉल्यूशन ट्रैकर लेकर आए हैं ताकि आप खुद अपने आसपास का प्रदूषण जांच सकें और खुद को बचाने के लिए पर्याप्त उपाय कर सकें।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZY81hS
https://ift.tt/3CZKyeo

No comments