बेगूसराय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर महंगाई का असर छठ व्रतियों पर दिख रहा है। पिछले साल की तुलना में छठ पूजा में उपयोग होने वाले सारी...

बेगूसराय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर महंगाई का असर छठ व्रतियों पर दिख रहा है। पिछले साल की तुलना में छठ पूजा में उपयोग होने वाले सारी सामग्रियों में 20 से 30% की महंगाई हुई है, इस वजह से छठ व्रती खरीदारी में कटौती कर रही हैं। छठ व्रती संध्या कुमारी ने बताया कि महंगाई की वजह से वह सामानों में कटौती कर रही हैं, पहले जहां 2 किलो सेव खरीदती थीं इस बार 1 किलो सेव से कम चला रही हैं। सूप डाला दौरा समेत हर सामग्री के दामों में बढ़ोतरी हुई है जिससे बजट पर असर पड़ा है। एक छठ व्रती महिला ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार महंगाई बढ़ी है जिस वजह से वह छठ पूजा की सामग्रियों में कटौती कर रही हैं, लेकिन पूजा करना है इसलिए सारी सामग्री तो खरीद रहे हैं। लेकिन उसमें कटौती की गई है। दुकानदार ने बताया कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी से इस बार फल भी महंगा हुआ है। मंहगाई की वजह से लोग अपने हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं अगर मुख्य सामग्री की तुलना की जाए तो इस बार रिफाइन तेल जो पिछले साल ₹110 तक था वह 175 रुपये पहुंच गया है। सेव इस बार 60 से 100 तक बिक रही है जो पिछले साल 40 से ₹80 तक था। नारियल पिछले साल 20-30 रुपये का था इस बार ₹30 से ₹60 तक बिक रहा है। हर सामग्री में बढ़ोतरी हुई है। छठ पूजा में उपयोग होने वाले छोटी-छोटी सामग्रियों के दामों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। छठ पूजा के लिए उपयोग होने वाला पानी फल जहां पिछले साल 40 से ₹60 था वह इस बार 80 से ₹100 किलो बिक रहा है। सुठनी पिछले साल 30 से ₹40 किलो था वह इस बार 80 से ₹100 किलो बिक रहा है। नारंगी जो पिछले साल 40 से ₹50 किलो बिका वह इस बार 60 से ₹80 किलो बिक रहा है। सबसे ज्यादा दामों में बढ़ोतरी की बात की जाए जो मूली पिछले साल ₹20 किलो बिक रहा था इस बार ₹50 किलो बिक रहा है जबकि केतारी (ईख) जो ₹10 पीस बिकता था वह इस बार 20 से ₹30 पीस बाजार में उपलब्ध है। हल्दी का पौधा जो पिछले वर्ष ₹5 जोरा बिकता था वह इस बार 10 से ₹15 जोरा बिक रहा है। इसके अलावा आदि का पौधा जो पिछले साल ₹5 का दो पीस था वह इस साल 15 रुपय 2 पीस करके बिक रहा है। इसके अलावा छठ पूजा में उपयोग होने वाला अनानास शरीफा के दामों में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। केला जो अन्य दिनों 30 से ₹30 दर्जन बिकता था वह अभी 40 से ₹60 दर्जन बिक रहा है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि महंगाई का असर इस बार छठ पूजा पर दिख रहा है इसी वजह से छठ व्रती महिलाएं घरों में सामग्रियों में कटौती कर किसी तरह पूजा अर्चना कर रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3H86Tcc
https://ift.tt/3CYBiHF
No comments