Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Petrol - Diesel : पंजाब के पंपों पर राजस्थान के लोगों की लगी इतनी भीड़, पेट्रोल ही हो गया समाप्त

श्रीगंगानगर केंद्र सरकार के बाद पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol diesel price in Punjab) में कमी कर दी। इससे राजस्थान के...

श्रीगंगानगरकेंद्र सरकार के बाद पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol diesel price in Punjab) में कमी कर दी। इससे राजस्थान के मुकाबले (Petrol diesel price in Rajasthan) पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी अंतर आ गया। इसका नतीजा ये रहा कि पंजाब से चिपते श्रीगंगानगर (Petrol diesel price in Sri Ganganagar)जिले के लोग पंजाब सीमा में पहुंचने लगे और पेट्रोल समाप्त (Petrol Diesel updates) होने की नौबत भी आ गई। जानिये क्या हुए भावपंजाब सरकार के मुख्यमंत्री ने चरणजीत सिंह ने पेट्रोल के दामों में 21 रुपये और डीजल के दामों में 17 रुपये प्रति लीटर की कमी कर दी। इसके बाद पेट्रोल पंजाब में पेट्रोल के दाम 95.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। यदि प्रदेश की बात करें तो राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 111.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.71 रुपये प्रति लीटर और श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 116.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.53 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। समाप्त हो गया पंजाब के पम्पों पर तेलगौरतलब है कि जैसे ही पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की घोषणा हुई। वैसे ही पंजाब के पेट्रोल पम्पो पर राजस्थान के लोगों की भीड़ लगी रही। कार, बाइक और ट्रक हर तरह के वाहन पेट्रोल और डीजल भरवाते देखे गए। गौरतलब है कि पंजाब में पेट्रोल और डीजल के भावो में राजस्थान के मुकाबले पहले ही दस रुपये प्रति लीटर का अंतर था और अब पंजाब सरकार ने टैक्स में और कमी कर दी है, जिससे यह अंतर पेट्रोल में 21 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 17 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। ऐसे में श्रीगंगानगर के लोगों का पंजाब की तरफ जाना स्वाभाविक है। पंजाब सीमा के पेट्रोल पम्पों पर श्रीगंगानगर के लोग पहुंचने लगे ऐसे में पेट्रोल ही समाप्त हो गया। बड़ी संख्या में पहुंचे राजस्थान के लोग हालत यह थी की पम्पो पर पंजाब के लोगो की संख्या से जयादा संख्या में राजस्थान के लोग पहुंचे हुए थे और बाइक, कार, पिकअप, ट्रक, बस यही नहीं प्लास्टिक की टंकियां भी फुल करवा रहे थे। श्रीगंगानगर के पेट्रोल पंप हुए सूने उधर श्रीगंगानगर के पेट्रोल पंप संचालक दिन भर खाली बैठे रहे। गौरतलब है कि जिले के पट्रोल पंप संचालको ने पिछले पंजाब सीमा से हो रही अवैध तस्करी को रोकने सहित कई मांगो को लेकर हड़ताल की थी लेकिन पंजाब द्वारा दामों में भारी कमी किये जाने के बाद यह तस्करी और अधिक बढ़ेगी। इसके साथ साथ जिले के पेट्रोल पंप संचालकों का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित होगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3obYcFd
https://ift.tt/3km9bL7

No comments