पटना खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदल गया। बर्थडे पार्टी में एक युवक की हत्या कर दी गई। विक्की की शादी सालभर पहले ही हुई थी। परिजनों क...

पटना खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदल गया। बर्थडे पार्टी में एक युवक की हत्या कर दी गई। विक्की की शादी सालभर पहले ही हुई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बर्थडे पार्टी में मर्डर से अफरा-तफरी राजधानी के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के पिपरा में बर्थडे पार्टी चल रही थी। बताया जा रहा है कि इसमें बार-बालाओं के नाच के दौरान फायरिंग की गई। इस दौरान गोली लगने से 22 साल के विक्की कुमार की मौत हो गई। वारदात के बाद पार्टी में अफरातफरी मच गई। 'हाथ पकड़कर कान के पास मारी गोली' मृतक विक्की अपने ननिहाल पिपरा में रहते थे और एक वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी। रामकृष्णानगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने मीडिया से कहा कि पार्टी के दौरान गोली लगने से विक्की की मौत हो गई। दयानंद सिंह का कहना है कि अजीत और टिंकू उसे घर से बुलाकर ले गए थे। उनके नाती का हाथ पकड़कर कान के पास गोली मार दिए। आरोपी और उनके परिजन घर छोड़कर फरार हैं। जन्मदिन पार्टी में डांसर का भी था इंतजाम दरअसल पिपरा के अजीत यादव के बेटे का पहला बर्थडे था, जिसमें सौ-डेढ़ सौ लोग शामिल थे। छत पर नाच का कार्यक्रम भी चल रहा था। इस दौरान देसी कट्टे से टिंकू नाम का युवक फायरिंग करने लगा। नाच देख रहे दयानंद सिंह के नाती विक्की कुमार को गोली लग गई। फिर पीएमसीएच ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DErW4i
https://ift.tt/3FssAlI
No comments