रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर मंत्रिमंडल पुनर्गठन में जाटों का कद काफी बढ़ गया है। गहलोत मंत्रिमंडल में पहले 3 जाट हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया और...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर मंत्रिमंडल पुनर्गठन में जाटों का कद काफी बढ़ गया है। गहलोत मंत्रिमंडल में पहले 3 जाट हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया और गोविंद सिंह डोटासरा शामिल थे। इनमें से दो गोविंद सिंह डोटासरा और हरीश चौधरी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद चार नए जाटों हेमाराम चौधरी, रामलाल जाट, विश्वेन्द्र सिंह और बृजेंद्र ओला को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। ऐसे में अब टीम गहलोत में कुल 5 मंत्री जाट हो गए हैं, जिनमें से चार कैबिनेट में शामिल हैं और एक को राज्य मंत्री बनाया है। मीणा समाज से परसादी लाल अकेले थे, अब रमेश मीणा और मुरारी मीणा भी बने मंत्री मीणा समाज की ओर से कांग्रेस सरकार में फिलहाल केवल एक ही मंत्री थे परसादी लाल मीणा। अब रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया है। ऐसे में मीणा समाज से अब 3 मंत्री हो गए, जिनमें से परसादी लाल मीणा और रमेश मीणा को केबिनेट मंत्री और मुरारी लाल मीणा को राज्य मंत्री बनाया गया है। राजपूत नेताओं में प्रताप सिंह और भंवर सिंह भाटी मंत्री थे, अब राजेन्द्र गुढ़ा को भी शामिल किया राजपूत समाज से फिलहाल दो मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और भंवर सिंह भाटी गहलोत मंत्री मंडल में शामिल थे। बसपा छोड़कर कांग्रेस में आने वाले उदयपुरवाटी से विधायक राजेन्द्र गुढ़ा को भी अब मंत्रिमंडल में शामिल करने से राजपूत मंत्रियों की संख्या 3 हो गई है। 2 ब्राह्मण नेता मंत्री थे, एक को हटाया और एक को शामिल किया, 2 के 2 रहे ब्राह्मण मंत्री 6 बार विधायक रह चुके बुलाकी दास कल्ला और रघु शर्मा पहले से ही मंत्रिमंडल में शामिल थे। रघु शर्मा के इस्तीफे के बाद महेश जोशी को कैबिनेट में शामिल किया गया है। ब्राह्मण मंत्री पहले ही 2 थे, अब भी 2 ही हैं। सचिन पायलट की मांग थी कि SC को पूरा प्रतिनिधित्व मिले, SC से पहले 2 मंत्री थे, अब 3 हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दलित नेताओं को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग करते रहे हैं। मंत्रिमंडल पुनर्गठन में अब 2 की जगह 3 दलित नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। ममता भूपेश और भजन लाल जाटव पहले से मंत्री थे अब गोविंद राम मेघवाल को भी मंत्रिम में शामिल किया गया है। इन तीनों दलित नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nyt57M
https://ift.tt/3nDZauI
No comments