लखनऊ बीजेपी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है। बीजेपी का फोकस 2017 विधानसभा चुनावों में हारी गई 78 सीटों पर है...

लखनऊ बीजेपी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है। बीजेपी का फोकस 2017 विधानसभा चुनावों में हारी गई 78 सीटों पर है। उन सीटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे कर रहे हैं। लगातार शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ अब तक 19 ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों में परियोजनाएं शुरू कर चुके हैं और जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। आने वाले दिनों में बाकी जगहों पर दौरे करेंगे। एक बीजेपी नेता ने कहा कि 2022 में बीजेपी का लक्ष्य है कि जो 78 सीटें 2017 में हारी थीं उनमें से कम से कम 55 सीटें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हासिल करे। बीजेपी को जिताने की अपील बदायूं सहसवां विधानसभा सीट में अखिलेश यादव की पार्टी जीती थी और बीजेपी यहां चौथे स्थान पर थी। 9 नवंबर को सीएम ने यहां परियोजनाओं की आधारशिला रखी। सीएम ने यहां भाषण के दौरान उन्होंने यह कहा कि अगर सहसवां में बीजेपी विधायक होते तो यहां का विकास और तेजी से आगे बढ़ता। उन्होंने लोगों से 2022 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को चुताने का अनुरोध किया। शाहजहांपुर के जलालाबाद विधानसभा सीट पर भी बीजेपी हारी थी। सीएम ने यहां 269 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के विधायकों की विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है। आजमगढ़ में ध्यान हाल ही में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदित्यनाथ के साथ 13 नवंबर को आजमगढ़ में एक यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। इस सीट से सपा के दुर्गा प्रसाद यादव आठवीं बार विधायक बने थे। इस सीट पर बीजेपी को जीत हासिल नहीं हुई है हालांकि 2022 में अब बीजेपी इस सीट को जीतने में जुगत लगा रही है। 8 नवंबर को, सीएम ने शामली का दौरा किया और 425 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कैराना में पीएसी बटालियन की नींव रखी। कैराना सीट समाजवादी पार्टी की है। रामपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। यूपी में 2017 के विधानसभा में किस पार्टी पर कौन जीता मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा सीट पर सीएम ने परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सपा ने 2017 में ठाकुरद्वारा में भाजपा को हराया था। 2017 के विधानसभा चुनावों में, बीजेपी ने 312 सीटें जीती थीं, उसके सहयोगी अपना दल ने 9 सीटें और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने चार सीटें जीती थीं। एसपी ने 47, बसपा-19, कांग्रेस ने 7, आरएलडी -1 और, निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थी। इसके अलावा तीन सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गई थीं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nCSI7o
https://ift.tt/3HIXrwg
No comments