Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: देव-दर्शन के बहाने सियासी ताकत की नुमाइश, पार्टी दूर मगर MLA-MP राजे के पास

प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिनों के लिए मेवाड़ दौरे पर हैं। इसका उन्होंने देव-दर्शन नाम दिया ...

प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तीन दिनों के लिए मेवाड़ दौरे पर हैं। इसका उन्होंने देव-दर्शन नाम दिया है। कहीं-कहीं मंदिरों में पूजा का भी उनका कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान गोवर्धनपुरा में वसुंधरा का कार्यक्रम पूरी तरह सियासी रंग में रंग गया। भीलवाड़ा में वसुंधरा ने की सियासी ताकत की नुमाइश भीलवाड़ा से आनेवाले बीजेपी के सभी पांचों विधायक और सांसद वसुंधरा राजे के साथ दिखे। यहां बैनर-पोस्टर से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया नदारद रहे। जिला अध्यक्ष भी वसुंधरा के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। आरएसएस समर्थक विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और सांसद सुभाष बहेड़िया ने राजे के साथ मंच साझा किया। वसुंधरा ने इशारों ही इशारों में कह दिया कि 'ये जो दीवारें हमलोगों के बीच में है, जो झगड़े हम सबके बीच में है, इन सबको हटाने की जरूरत है। जब हम एक परिवार के रूप में खड़े होंगे, तब सारे काम हो जाएंगे।' सांसद-विधायक पास मगर पार्टी संगठन दूर पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के इस दौरे में बीजेपी के प्रदेश और जिला संगठन ने दूरी बनाए रखी। मगर निर्वाचित प्रतिनिधियों ने वसुंधरा का पूरा साथ दिया। भीलवाड़ा जिले से बीजेपी के पांच विधायकों के साथ सांसद ने कार्यक्रम में शिरकत की। आश्‍चर्य की बात ये कि आरएसएस बैकग्राउंड से आनेवाले भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया और विधायक विट्ठल शंकर अवस्‍थी दोनों वसुंधरा के मेवाड़ दौरे को लेकर पूरी तरह सक्रिय हैं। उनके साथ ही राजे के कट्टर समर्थक विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष विधायक कैलाश मेघवाल, विधायक जब्‍बर सिंह, विधायक गोपीचंद मीणा और विधायक गोपाल खंडेलवाल पूरी मुस्तैदी से वसुंधरा राजे के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे। प्रदेशाध्‍यक्ष सतिश पुनिया का फोटो यहां के सभी बैनर पोस्‍टर से नदारद दिखा। वहीं, पुनिया समर्थक भीलवाड़ा जिले के अध्‍यक्ष लादू लाल तेली पूरे कार्यक्रम से दूर रहे। 'अकेला कोई काम नहीं कर सकता है' देव-दर्शन दौरे के दौरान गोवर्धनपुरा में पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभा को संबोधित किया। यहां बीजेपी के पूर्व मंडल अध्‍यक्ष दिवगंत नाथू लाल गुर्जर की प्रतिमा अनावरण हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'अकेला कोई काम नहीं कर सकता है। जब हम लोग एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, जब हम लोग एक-दूसरे पर विश्‍वास करेंगे, तभी आगे बढ़कर परिवार और प्रदेश का विकास कर पाएंगे। हमारे प्रधानमंत्री भी यही कहते हैं। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्‍वास, ये जो दीवारें हम लोगों के बीच में है, जो झगड़े हम सबके बीच में है, इन सबको हटाकर हम एक परिवार के रूप में खड़े हो जाएंगे, नफरत नहीं प्‍यार बाटेंगे तो सारे काम हो जाएंगे।' पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे यहीं नहीं रूकीं, उन्‍होंने कहा कि हार और जीत होती रहती है, ये सिक्‍के के दो पहलू है। असफलता में ही सफलता छिपी रहती है। हम किसी को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। अटल जी ने कहा था कि अंधेरा तो छटेगा ही छटेगा, सूरज उगेगा और कमल खिलेगा। मगर ये सिर्फ नारे, बयानों, भाषणों और हवा में बात करने से नहीं, सबको जमीन पर काम करना होगा। प्रदेशवासियों का दिल जीतना होगा, लोगों में विश्‍वास कायम करने से और ये सब कड़ी मेहनत के बाद होगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ratmA7
https://ift.tt/3cP5aeg

No comments