इंदौर एमपी (MP Today News Update) के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक ऐसी वारदात सामने आई है। जिसके बाद रिश्तों पर संपत्ति भारी नजर आई...

इंदौर एमपी (MP Today News Update) के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक ऐसी वारदात सामने आई है। जिसके बाद रिश्तों पर संपत्ति भारी नजर आईं हैं। दरअसल, संपत्ति विवाद का ही असर है कि वृद्धा के पोते ने ही उस पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद दादी का इलाज गंभीर हालत में जारी है। वहीं, पुलिस ने संपत्ति के लालची पोते की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, दादी को ये नहीं पता था कि एक दिन उसका ही पोता उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा। गौर करने वाली बात ये है कि मामले में दादी की उम्र 106 वर्ष बताई जा रही है। खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि एक बड़ी दुःखद घटना सामने आई है कि एक पोते ने अपनी विस्मिल्लाह-बी पर हमला किया है। वह अपने नाम पर दादी का मकान करना चाह रहा था। इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। पोते ने अपनी दादी को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिसके बाद दादी को काफी चोटें आई हैं और दादी के कूल्हे की हड्डी भी टूट गई है। वहीं, इस मामले में पुलिस लालची पोते पर अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी पोते का नाम इस्लाम पिता रोशन पटेल निवासी गांधीग्राम है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।वही वृद्धा के मामले में डॉक्टर ने गंभीर चोट की बात कही है। वृद्धा के कूल्हे की हड्डी टूट चुकी है, गंभीर हालत में 106 वर्षीय वृद्धा का इलाज जारी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FPtNUk
https://ift.tt/3nSo4al
No comments