Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

400 फीट गहरे भेड़ाघाट वॉटरफॉल में महिला ने लगाई छलांग, बहादुर गोताखोर ने ऐसी बचाई जान

जबलपुर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट (Bhedaghat Waterfall News) में गुरुवार को एक हृदय विदारक हादसा हुआ। धुंआधार जलप्रपात के पास एक...

जबलपुर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट (Bhedaghat Waterfall News) में गुरुवार को एक हृदय विदारक हादसा हुआ। धुंआधार जलप्रपात के पास एक महिला पहुंची कर रेलिंग के ऊपर चढ़कर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। धुआंधार में लगभग 400 फुट की गहराई में जब महिला ने छलांग लगाई तो आसपास के लोगों की चीख निकल आयी। महिला के छलांग लगाते ही वहां पर मौजूद गोताखोरों में से एक जांबाज गोताखोर ने धुंआधार में उतरकर महिला की जान बचाई है। बताया जाता है कि महिला पारिवारिक कारणों से परेशान थी और आत्महत्या करने के लिए भेड़ाघाट पहुंची थी। नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला जबलपुर के दीक्षितपुरा इलाके की रहने वाली है और उसका नाम गीता सोनी है। जानकारी के मुताबिक दोपहर को बस में सवार होकर दीक्षितपुरा निवासी महिला गीता सोनी भेड़ाघाट स्थित धुआंधार पहुंची। वहां मौजूद अन्य सैलानियों की तरह लोहे की रेलिंग के पास खड़ी होकर धुआंधार की तरफ देख रही थी। कुछ ही देर में देखा जाता हैं कि महिला ने पानी में छलांग लगा दी। इधर महिला को पानी में डूबता हुआ देख स्थानीय गोताखोर भी उसे बचाने के लिए नदी में उतर गए। महिला को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। गोताखोरों ने महिला को पानी से बाहर निकालने के बाद भेड़ाघाट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। इधर पुलिस की जांच में पाया गया कि गीता सोनी अपने पारिवारिक हालातों से परेशान होकर आत्महत्या करने पहुंची थी। फिलहाल पुलिस ने इलाज के बाद महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3HTTPHQ
https://ift.tt/3DTfoGk

No comments