अलवर राजस्थान के अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना इलाके में सोमवार रात को गोस्तकरी से जुड़ा मामला सामने आया है। गौवंश से भरी गाड़ी को रोकने के च...

अलवर राजस्थान के अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना इलाके में सोमवार रात को गोस्तकरी से जुड़ा मामला सामने आया है। गौवंश से भरी गाड़ी को रोकने के चक्कर में अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इसमें एक गोस्तकर घायल हो गया। इसका खुलासा पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान हुआ। गोस्तकरों की गाड़ी ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। तेज टक्कर में एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में पुलिसकर्मी बाल -बाल बच गए। लेकिन जब गोस्तकरों की गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें जख्मी हालत में इस्ताक खान नामक युवक मिला। उसे गोली लगी थी। पूछताछ में सामने आया कि गौवंश तस्करी के दौरान अज्ञान लोगों ने उनपर फायरिंग की थी। पुलिस ने गंभीर हालत में इस्ताक खान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार गोतस्करों की गाड़ी की टक्कर के बाद पुलिस ने पूछताछ की। तलाशी में गौवंश भरा हुआ मिला। साथ ही गाड़ी में एक व्यक्ति मिला। उसके सीने पर पट्टी बंधा हुई थी। खून निकल रहा था। पूछताछ में उसका नाम इस्ताक खान पुत्र रज्ज़ाक खान पता चला। वह हरियाणा के मेवात इलाके के नूंह के सिंगर थाना बिछोह का रहने वाला बताया गया। गोतस्कर ने पुलिस को बताया कि उसका दूसरी गाड़ी से पीछाकर रहे अन्य 8-10 लोगो ने गोली मारी है। वे लोग हरियाणा स्टाफ से अपने आपको बता रहे है। इसके बाद पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए गोतस्कर इस्ताक खान को बडौदा मेव सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने उसे अलवर रेफर कर दिया। बड़ौदामेव थाना पुलिस ने गायों से भरी पिकअप को जप्त कर लिया है और बडौदा मेव थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने गौतस्करों पर गोरक्षकों की फायरिंग की घटना पर भी चुप्पी साध ली है। एएसआई बडौदा मेव थाना इसराइल खान ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान उनकी गाड़ी को टक्कर मारी थी। एक गोतस्कर गाड़ी में मिला उसको हरियाणा स्टाफ के लोगो ने गोली मारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोतस्कर को जयपुर रेफर कर दिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3EG0LpR
https://ift.tt/3w7yIMH
No comments