अलीगढ़ अलीगढ़ में बाप-बेटे ने पड़ोसी गांव से फेरी लगाने पहुंचे एक धर्म विशेष के युवक को रोक लिया और उसको एक दूसरे धर्म से जुड़ा धार्मिक नारा...

अलीगढ़ अलीगढ़ में बाप-बेटे ने पड़ोसी गांव से फेरी लगाने पहुंचे एक धर्म विशेष के युवक को रोक लिया और उसको एक दूसरे धर्म से जुड़ा धार्मिक नारा लगाने को कहा। आरोप है कि धर्म विशेष का युवक उनकी बात सुनकर कर लौटने लगा तो आरोपी बाप-बेटे ने उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा और उसके रुपये, कपड़े और मोबाइल छीन लिए। मामला थाना हरदुआगंज के गांव नगला खेम का है। शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की। बाद में थाने पहुंचकर एक हवलदार और हमराह को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। फेरी लगाने वाला है युवक थाना क्षेत्र के सिल्ला गांव निवासी युवक ने बताया कि वह गांव-गांव घूमकर कपड़े की फेरी लगाकर गुजर बसर करता है। रविवार सुबह नगला खेम में कपड़े बेचने गया था। आरोप है कि गांव के एक युवक और उसके पिता ने रास्ते में रोक लिया। इसके बाद दोनों के युवक से एक दूसरे धर्म का नारा लगाने को कहा। यह बात सुनकर पीड़ित युवक वहां से चलने लगा तो दो लोगों ने घेर कर पकड़ लिया और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। आरोप है कि आरोपी पिता पुत्र ने उसके 10 हजार रुपए, मोबाइल और फेरी के कपड़े छीन लिए। पुलिसकर्मी को पीटा इस दौरान सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जैसे ही आरोपी युवक के पिता को हिरासत में लिया तो आरोपी युवक भड़क गया और एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस दोनों आरोपी बाप-बेटे को थाने ले पहुंची जहां जीप से उतरते ही दोनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते एक हवलदार और सिपाही को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। जेल भेजे गए पिता और पुत्र थाने में बवाल होने पर इकट्ठा हुए पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आरोपी बाप-बेटे पर काबू पाया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया क्षेत्र में किसी भी सांप्रदायिक सौहार्द को नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा। आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BCedZJ
https://ift.tt/3nSt5OX
No comments