अलीराजपुर जोबट विधानसभा उपचुनाव (Jobat By elections Result News) के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार सुलोचना रावत को बड़ी जीत मिली है। उन...

अलीराजपुर जोबट विधानसभा उपचुनाव (Jobat By elections Result News) के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार सुलोचना रावत को बड़ी जीत मिली है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार महेश रावत को हराया है। काउंटिंग की शुरुआत के साथ से ही बीजेपी की सुलोचना रावत बढ़त बनाकर रखी थी। सुलोचना रावत लंबे समय तक कांग्रेस में रही हैं। उपचुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को सात हजार से अधिक वोटों से हराया है। सुलोचना रावत जोबट में आदिवासियों की बड़ी नेता हैं। वह खुद भिलाला समुदाय से आति हैं। जोबट में भिलाला समुदाय के लोगों की आबादी 55 फीसदी है। उन्होंने कांग्रेस के महेश रावत को पटखनी देते हुए यहां जीत हासिल की है। वोटिंग के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस उम्मीदवार उन्हें कड़ी टक्कर देंगे। मगर काउंटिंग के दौरान ऐसा कुछ नहीं दिखा है। सुबह आठ बजे से जोबट में वोटों की गिनती शुरू हुई थी। उसके बाद से ही सुलोचना रावत आगे चल रही थीं। गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस की कलावती भूरिया ने जीत हासिल की थी। कोरोना काल में उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ है। कांग्रेस में टिकट के दावेदार बहुत थे, उनमें से एक सुलोचना रावत भी थीं। टिकट न मिलने के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस से यह सीट झटक लिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZOKmjO
https://ift.tt/3mChB2t
No comments