आगरा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। ताजमहल की वजह से विदेश से भारत...

आगरा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। ताजमहल की वजह से विदेश से भारत आने वाले यात्रियों और सैलानियों के लिए आगरा हॉट स्पाट है। विदेश से आने वाले लोगों की अनिवार्य स्क्रीनिंग कराई जा रही है। पिछले दिनों विदेश से आगरा आए 100 लोगों को ट्रेस नहीं किया जा सका। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई विदेशी किसी अस्पताल या क्लिनिक में इलाज कराता दिखे तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी जाए। असल में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर आगरा के जिला प्रशासन ने 30 नवंबर को अलर्ट जारी किया था। स्वास्थ्य विभाग ने 56 देशों के यात्रियों से ओमिक्रॉन का संभावित खतरा माना है। ताज नगरी में विदेश से आने वाले यात्रियों की पासपोर्ट ट्रैकिंग और उनकी निगरानी शुरू करने के निर्देश जारी किए थे। सूत्रों के अनुसार आगरा में पिछले 15 दिनों में करीब 150 यात्री विदेश से आए हैं, जिनमें 40 की जांच हो चुकी है। तीन की रिपोर्ट नहीं आई है। 37 यात्री जांच में नेगेटिव मिले हैं। 100 से अधिक विदेशी नागरिक ऐसे हैं, जो ट्रेस ही नहीं हो सके। ये जिन होटलों में ठहरे थे, वहां से बिना बताए निकल गए। इनकी जांच भी नहीं हो सकी है। जिला प्रशासन लापता विदेशी यात्रियों को लेकर बेहद गंभीर और आशंकित है कि इनमें से कोई संक्रमित विदेशी कहीं किसी जगह चुपचाप इलाज न करा रहा हो। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने आगरा के लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को कोई विदेशी नागरिक कहीं निजी अस्पताल या क्लिनिक में इलाज कराता मिले या बीमार अवस्था में मिले तो तत्काल उसकी सूचना कोविड कंट्रोल रूम नं 0562-26412 पर उपलब्ध कराएं, ताकि समय रहते इन्हें ट्रेस किया जा सके। हर विदेशी नागरिक की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य है। विदेश से भारत आने पर जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, उनकी भी आठ दिन बाद दोबारा जांच का प्रावधान है। सीएमओ ने होटल मैनेजरों को दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे आदि देशों से आए पर्यटकों की स्पॉट सैंपलिंग और स्क्रीनिंग के अलावा विदेशियों की लिस्ट बनाने के निर्देश जारी किए हैं। ताजमहल, आगरा किला, कैंट रेलवे स्टेशन, खेरिया एयरपोर्ट और आईएसबीटी पर आने वाले विदेश से आए यात्रियों की जांच और सैंपलिंग शुरू हो गई है। विदेश से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीमें माॉनिटरिंग कर रही है। बाहर से आए लोगों को क्वॉरंटीन किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से बिग बैश टूर्नामेंट खेलकर वापस लौटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव भी कोविड टेस्ट निगेटिव आने के बावजूद बुधवार से आगरा में क्वॉरंटीन में हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DphOLO
https://ift.tt/3ErNCRv
No comments