दीनबंधु सिंह, सिवान बिहार के सिवान में चोरों ने एटीएम तोड़ कर करीब 25 लाख रुपए की चोरी कर ली। घटना जीबी नगर थाना के तरवारा बाजार की है। जह...

दीनबंधु सिंह, सिवान बिहार के सिवान में चोरों ने एटीएम तोड़ कर करीब 25 लाख रुपए की चोरी कर ली। घटना जीबी नगर थाना के तरवारा बाजार की है। जहां चोरों ने एक एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर 24 लाख 61 हजार 200 रुपये लूटकर फरार हो गए। सबसे बड़ी बात की जीबी नगर थाने से महज 200 गज की दूरी पर यह एटीएम है। ऐसे में लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बैंक के अधिकारियों ने मिलाया राशि घटना की सूचना मिलने पर बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने राशि की मिलान किया। इसके बाद बताया कि एटीएम से चोरों ने 24 लाख 61 हजार 200 रुपये की चोरी की है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 1:15 बजे 21 लाख रुपये डाला गया था। जबकि एटीएम में पहले से करीब 10 लाख रुपये थे। लेकिन शनिवार देर रात तक एटीएम से 6 लाख 38 हजार 800 रुपये की निकासी की गई थी। ऐसे में चोरों के हाथ करीब 24 लाख 61 हजार 200 रुपये लगी है। चोरी की घटना के बाद दिखावे के लिए सक्रिय हुई पुलिस लोगों का आरोप है कि पुलिस की उदासीनता से चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। लेकिन जैसे ही चोरी की जानकारी पुलिस को मिलती है वह दिखावे के लिए सक्रिय हो जाती है। एटीएम में चोरी की घटना के बाद पुलिस चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही पुलिस की टीम एटीएम मशीन चोर गिरोह के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। क्या कहते हैं इंपेक्टर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस एटीएम चोरी की घटना को लेकर जांच कर रही है। अनुसंधान जारी है जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले शातिर एटीएम चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3omADuK
https://ift.tt/3psj2Rs
No comments