Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

एमपी के बनवारी लाल राठौर गुवाहाटी में शहीद, गांव में पसरा मातम, आठ महीने का है एक बेटा

आगर-मालवा भारतीय सेना (Indian Army News) में पदस्थ जिले के ग्राम दिवानखेड़ी का लाल असम के पास गुवाहटी के पहाड़ी इलाके में रोड समतलीकरण कर...

आगर-मालवा भारतीय सेना (Indian Army News) में पदस्थ जिले के ग्राम दिवानखेड़ी का लाल असम के पास गुवाहटी के पहाड़ी इलाके में रोड समतलीकरण करते वक्त हादसे में शहीद हो गया है। बेटे के शहीद होने की जानकारी जैसे ही उसके परिवार और गांव को मिली, वहां मातम छा गया। परिवार में देश सेवा करते हुए बेटे की शहादत पर गर्व के साथ ही मातम का माहौल है। शहीद बनवारी लाल राठौर परिवार में इकलौते बेटे थे। वहीं, शहीद बनवारी के दो बेटे हैं जिनमें एक पांच साल और दूसरा महज आठ माह का है। रविवार को शव गांव पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने अंतिम संस्कार के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। बनवारी लाल राठौर 11 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाके की सड़क दुरूस्त करने के दौरान डोजर असंतुलित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगने के बाद सुसनेर एसडीएम सोहन कनास प्रशासनिक अमले के साथ दिवानखेड़ी पहुंचे। सुसनेर एसडीएम कनास ने बताया कि से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दिवानखेड़ी के बनवारीलाल राठौर सेना में अपनी सेवा दे रहे थे। वर्तमान में नायक के पद पर कार्यरत राठौर इंजनियरिंग रेजिमेंट से जुड़े थे। डोजर असंतुलित होने के बाद वह तीन-चार सौ फीट गहरी खाई में कूद गए थे। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई। पूर्व सरपंच हैं पिता शहीद बनवारी लाल राठौर के पिता रामदयाल राठौर ग्राम के पूर्व सरपंच हैं। उन्होंने सरपंच पद पर रहते समाजसेवा के साथ ही कई उल्लेखनीय कार्य किए। बनवारी लाल उनका इकलौता पुत्र था। सन् 2010 में भारतीय सेना में भर्ती हुए बनवारी लाल की 3 मार्च 2013 को सुनीता राठौर से शादी हुई थी। शहीद बनवारीलाल के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हर्ष मात्र 5 साल का हैं तो छोटा बेटा जिगर केवल 8 माह का ही है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/335o9j7
https://ift.tt/3DtZHEm

No comments