लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम राजधानी लखनऊ स्थित साइंस कन्वेंशन सेंटर में विभत्र पदों पर चयनित अभ्यार्थियों के नियुक्ति...

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम राजधानी लखनऊ स्थित साइंस कन्वेंशन सेंटर में विभत्र पदों पर चयनित अभ्यार्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान पिछली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सीएम योगी ने दावा किया कि वर्ष 2014-15 में 86 निकली गई थीं और इस भर्ती में 42 से लेकर 60 लाख रूपये लेकर भर्तियां की गयीं। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच चल रही है। सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2011-12, 13-14 और 15 में पुलिस, लेखपाल, एसडीएम के पदों की भर्तियां लोकसेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग, उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग में पैसे लेकर भर्तियां की जाती थीं। सीएम योगी ने कहा, मगर यह सब वर्ष 2017 से पहले हुआ। पिछले साढ़ चार साल के दौरान सारी भर्तियों की चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी व निष्पक्ष रहीं है। इसके लिए कई सख्त कदम उठाने पड़े, कई लोगों को नाराज करना पड़ा। संदिग्ध लोगों को जेल भेजना पड़ा। पहले था भय का माहौल उन्होंने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है जहां भय का माहौल था, अराजकता थी, दंगे होते थे। कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू होती थी तो महाभारत के सारे रिश्ते निकल आते थे। एक ऐसा समय भी आया कि उत्तर प्रदेश की नौकरशाही को लोग देखना पसंद नहीं करते थे। लेकिन आज ने ऐसी धारणाओं को बदल दिया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केवल सरकार बदल देने से काम नहीं चलने वाला बल्कि पूरी सरकारी मशीनरी में अच्छे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ लोगों का जब तक चयन नहीं होगा तब तक सुशासन सम्भव नहीं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sbR7rS
https://ift.tt/3s9Igac
No comments