Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

2017 में भी UP में दो लड़कों की जोड़ी बनी थी...अखिलेश-जयंत की जुगलबंदी पर क्‍या बोले योगी?

लखनऊ उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में महज कुछ समय ही शेष है और चुनाव प्रचार अपने जोरों पर है। इस बीच सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभा...

लखनऊ उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में महज कुछ समय ही शेष है और चुनाव प्रचार अपने जोरों पर है। इस बीच सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत चुनावों की कवरेज के तहत उत्तर प्रदेश पहुंचा। चैनल के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कई अहम मसलों पर बात की। योगी ने दावा किया कि यूपी में एक बार फिर बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने अखिलेश की रैलियों में इकट्ठा भीड़ मजमा बताया। पेश है बातचीत के कुछ अंश: सवाल- कहते हैं कि चुनाव में या राजनीति में पैर जमीन पर रहने चाहिए। आपके पैर जमीन पर हैं या जमीन खिसक रही है? जवाब- 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं। सरकार कैसे चलनी है, योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सभी को कैसे मिले यह यूपी में देखने को मिला है। डबल इंजन की सरकार का लाभ क्या है ... इसका एक आदर्श मॉडल है यूपी। यह उपलब्धि लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। सवाल- आपकी एक तस्वीर बहुत वायरल है जिसमें पीएम आपके कंधे पर हाथ रखकर चल रहे हैं। क्या कह रहे थे पीएम आपसे? जवाब- प्रधानमंत्री मोदी यहां देश के सभी डीजीपी के अनुभव जानने आए थे। प्रधानमंत्री जी के साथ राज्य के विकास को लेकर के, विजन को लेकर के... कैसे हम कार्य कर रहे हैं इन्हीं पर चर्चा हुई। यह कोई फोटो ऑपर्च्यूनिटी नहीं थी। कोरोना प्रबंधन पर प्रधानमंत्री ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया। तीन दिन का यूपी में उनका प्रवास था और तीनों दिन मैं उनके साथ था। सवाल- अखिलेश यादव की रैली में भी काफी भीड़ दिख रही है। जवाब- किसी चौराहे पर मजमा लगता है न तो वहां भी भीड़ जुटती है। बाजार में भीड़ जुटती है। दोनों का कैरेक्टर अलग-अलग है। सवाल- अखिलेश, जयंत चौधरी साथ आ रहे हैं। क्या यह समस्या?2017 में भी यूपी में दो लड़कों की जोड़ी बनी थी जनता ने खारिज कर दिया। इसके बाद भाई-बहन की जोड़ी आई थी जनता ने खारिज कर दिया। 2019 में महागठबंधन बना था। अखिलेश जी सिर्फ 5 सीटों पर सिमट गए। सवाल- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आपको नुकसान हो रहा है, इसलिए कृषि कानून रद्द हुए? जवाब -कृषि कानून लागू होने का समर्थन भारतीय किसान यूनियन ने किया था। बाद में पंजाब-हरियाणा से जुड़े हुए किसान तक संयुक्त किसान समिति बनी। उसके बाद ये लोग उस मूवमेंट के साथ जुड़े। आंदोलन के दौरान यूपी के अंदर कोई घटना नहीं हुई। पंचायत चुनाव उसी दौरान हुए थे, उपचुनाव भी उसी दौरान हुए थे, सभी सीटें जीतीं। सवाल- ओवैसी कह रहे हैं कि आप मुस्लिम विरोधी हैं? जवाब- ओवैसी के लिए यूपी बंजर है। उनकी कोई भूमिका यहां नहीं होगी। वह एसपी, बीएसपी, कांग्रेस किसके एजेंट हैं अभी पता नहीं। लेकिन वह भड़काने का प्रयास जरूर कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि यूपी ओवैसी के किसी भी बहकावे में आएगा। हम किसी व्यक्ति जाति, मत और मजहब के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं। हम विकास के मुद्दे को लेकर जनता का समर्थन मांग रहे हैं। सवाल- क्या मथुरा में मंदिर या जन्मभूमि का जो स्थान है वहां पर मस्जिद हटाना आपके अजेंडे में है? जवाब- मथुरा में तो भगवान कृष्ण की ही पूजा होती है। मुझे लगता है कि यह सभी राजनीतिक अजेंडे से ऊपर उठकर हैं। पूजा तो आस्था का विषय है, इसमें बनने बिगाड़ने की बात ही कहां से आती है। सवाल- क्या चुनाव में मायावती का कहीं से कोई फोर्स दिख रहा है ?जवाब- दूसरे नंबर के लिए बीएसपी लड़ रही है या एसपी लड़ रही है यह देखने वाली बात होगी और मुझे लगता है कि कोई संदेह नहीं कि परिणाम बहुत आश्चर्यजनक होंगे। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सवाल- प्रियंका गांधी का क्या चुनाव में असर होगा?जवाब- भाई-बहन की जोड़ी को प्रदेश 2014 में खारिज कर चुका है। मुझे लगता है कि कांग्रेस में कोई स्कोप नहीं है। उन्हें अपने प्रत्याशी नहीं मिल पाएंगे। सवाल- केजरीवाल जी की एंट्री का कोई असर होगा? जवाब- यूपी, उत्तराखंड और बिहार के लोग इस बात को देखते हैं कि लॉकडाउन लगते ही दिल्ली से जिस अपमानजनक तरीके से उन्हें निकाला गया। उनके बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए गए। राशन बंद कर दिया गया। मुझे नहीं लगता है कि उनको जनता माफ कर पाएगी। सवाल-आज की तारीख में आप कितनी सीटें देख रहे हैं ?जवाब- 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 325 से ज्यादा सीटें पाएगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3pkjUrm
https://ift.tt/3xNnSMK

No comments