Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'महंगाई हटाओ रैली' में छाया रहा हिन्दू और हिंदुत्व का मुद्दा, राहुल ने 35 बार हिंदू और 26 बार बोला हिंदुत्ववादी

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को आयोजित हुई कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ महारैली' के मुख्य वक्ता ...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को आयोजित हुई कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ महारैली' के मुख्य वक्ता राहुल गांधी ने अपने भाषण में महंगाई के मुद्दे को गौण कर दिया। उन्होंने अपने 31 मिनट के भाषण में महंगाई के शब्द का इस्तेमाल महज एक बार किया। उनका पूरा भाषण हिंदू और हिंदुत्व के इर्द-गिर्द रहा। अपने भाषण में उन्होंने 35 बार हिंदू और 26 बार हिंदुत्ववादी शब्द का इस्तेमाल किया। हिंदू और हिंदुत्ववादी शब्दों केे अर्थों को समझाते रहे राहुल गांधी राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दू और हिंदुत्ववादी अलग अलग हैं। ये एक चीज नहीं है, ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है। मैं हिंदू हूं, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। महात्मा गांधी हिंदू थे और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी थे। हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू सत्य को ढूंढता है। मर जाए, कट जाए, फिर भी हिंदू सच को ढूंढता है। उसका रास्ता सत्य रहा। पूरी जिंदगी वो सच को ढूंढने में निकाल देता है। जबकि हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है। वह सत्ता के लिए किसी को मार भी देगा। राहुल ने कहा कि आप सब हिंदू हो, हिंदुत्ववादी नहीं । ये देश हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं। आज देश में दर्द है, महंगाई है तो ये काम आज हिंदुत्ववादियों ने किया है। क्योंकि उन्हें किसी भी हालत में सत्ता चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पीछे से छुरा घोंपा है। वे हिंदुत्ववादी हैं इसलिए पीछे से छुरा मारा। हिंदू आगे से वार करता है, पीछे से नहीं। हिंदुत्ववादी डराता है, धमकाता है, लेकिन मैं डरता नहीं हूं। मुझे सत्ता मिले न मिले, मैं सच्चाई का साथ देता रहूंगा। गहलोत ने केंद्र को कोसने के साथ गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियां, पायलट ने महंगाई पर कोसा केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे राजस्थान में बेहतरीन काम किया, जिसकी तारीफ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हुई। गहलोत ने कहा कि केंद्र की आर्थिक नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह हो गई है। महंगाई के मुद्दे पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि जयपुर की इस महारैली से केंद्र की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। पायलट ने कहा कि हम उन्हें मजबूर कर देंगे कि वे महंगाई को कम करें वरना जनता होने उखाड़ कर फेंक देगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/31Rk95d
https://ift.tt/31RbMX8

No comments