प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर अब लोकार्पण के लिए पूरी तरह से तैयार है। सोमवार को पीएम मोदी अपने संसदीय ...

काशी विश्वनाथ धाम का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। तकरीबन 55 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में बने इस धाम के मुआवजे से लेकर निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया में करीब 600 करोड़ की लागत आई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर अब लोकार्पण के लिए पूरी तरह से तैयार है। सोमवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे। बताया गया कि 352 साल के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का काम किया गया है।
आसान नहीं थी राह

तकरीबन 55 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में धाम के निर्माण की प्रक्रिया बहुत ही जटिल थी। तंग गलियां, संकरे रस्ते, 315 भवनों का अधिग्रहण, करीब 700 परिवारों, छोटे बड़े दुकानदारों का विस्थापन आदि कई बाधाओं को पार करके काशी विश्वनाथ धाम आज के इस भव्य स्वरूप में आ सका है।
352 साल बाद उद्धार

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री और बीएचयू के एसवीडिवी के प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि 352 साल पहले रानी अहिल्याबाई ने काशी विश्वनाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया था। महाराजा रणजीत सिंह ने मंदिर के शिखर पर सोने की परत लगाकर बाबा विश्वनाथ को भव्यता प्रदान की थी। अब बाबा विश्वनाथ को संकरी और बदबूदार गलियों के बीच से निकालकर उसे भव्य स्वरूप देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
सबसे बड़ी जटिलता

काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के दौरान अधिग्रहण सबसे ज्यादा जटिल प्रक्रिया थी। 700 से ज्यादा छोटे-बड़े दुकानदार, परिवार जो कई पीढ़ियों से इस मंदिर के आसपास संकरी गलियों में बसे थे। ऐसे सभी लोगो की संपत्ति की पहले जिओ टैगिंग कर के उनके संपत्ति का पूरा विवरण जुटाया गया। धाम के डिजाइन के अनुसार चिह्नित 55 हज़ार वर्गमीटर में रहने वाले 315 भवन स्वामियों से संपर्क किया। मुआवजे से लेकर निर्माण तक कि पूरी प्रक्रिया में करीब 600 करोड़ की लागत आई।
मोदी करेंगे लोकार्पण

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण का सब काम संपन्न होने के बाद अब वाराणसी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव से अनुमति लेकर काशीपुराधिपति के अद्भुत धाम (विश्वनाथ धाम) का लोकार्पण करेंगे।
मोदी होंगे यजमान

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण अनुष्ठान के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री होंगे। साथ ही देश भर से आए मुख्यमंत्री, शंकराचार्य, ज्योर्तिलिंग से आए धर्माचार्य और महंतों समेत तीन हजार विशिष्ट जन इसके साक्षी बनेंगे।
तंग गलियों से छुटकारा

विश्वनाथ धाम प्रॉजेक्ट का शिलान्यास 8 मार्च 2019 को पीएम मोदी ने किया था। सदी बीतने के बाद अब 50 हजार से वर्गफीट से ज्यादा एरिया में विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो गया है। अब मंदिर जाने के लिए न तो तंग गलियों से लोगों को गुजरना होगा और न ही गंदगी का नामोनिशान होगा।
दिव्य काशी, भव्य काशी

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण कार्यक्रम की 55 हाई-डेफिनिशन (एचडी) कैमरों, चार जिमी जिब और एक बड़े ड्रोन की मदद से कवरेज की जाएगी। ‘दिव्य काशी, भव्य काशी’ कार्यक्रम के प्रसारण के लिए दूरदर्शन के 55 कैमरामैन, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य कर्मियों समेत करीब 100 लोगों का दल पवित्र शहर में डेरा डाले हुए हैं।
पूजा का सीधा प्रसारण

मंदिर के गर्भगृह के अंदर, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा मोदी को पूजा कराएंगे और दूरदर्शन इसे भी प्रसारित करेगा। इस कार्यक्रम के मद्देनजर यहां के अधिकतर निवासियों और घरेलू पर्यटकों में उत्साह है, जिसे देखते हुए वाराणसी में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
View from the sky ! For more such videos, photos and more of the Kashi Vishwanath Corridor, check out the 'Your Vo… https://t.co/DLylKlliXz
— narendramodi_in (@narendramodi_in) 1639201728000
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3IJHRRB
https://ift.tt/3dN2IFk
No comments