पटना आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे की पोस्टिंग कहां की जाएगी अबतक साफ नहीं है। मगर वो आज पटना आ जाएंगे। कल यानी बुधवार को गृह विभाग में रिपोर्...
पटना आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे की पोस्टिंग कहां की जाएगी अबतक साफ नहीं है। मगर वो आज पटना आ जाएंगे। कल यानी बुधवार को गृह विभाग में रिपोर्ट करेंगे। माना जा रहा है कि मिशन शराबबंदी के लिए उनको बुलाया जा रहा है। मिशन शराबबंदी में लगाए जाएंगे ? आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे के दिल में बिहार में पोस्टिंग की कितनी तड़प है, इसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है। करीब 5 साल बाद 2006 बैच के IPS अधिकारी शिवदीप लांडे अपने मूल कैडर में वापस बिहार आ रहे हैं। वो आज को पटना पहुंच जाएंगे। अगले दिन 8 दिसंबर को वो गृह विभाग में ज्वॉइन करेंगे। फिलहाल उनकी तैनाती कहां की जाएगी, ये साफ नहीं है। मगर माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी को पूरा करने के लिए स्पेशल डिमांड पर बुलाया गया है। इकबाल मिर्ची को गिरफ्तार नहीं करने का अफसोस बिहार आने से पहले शिवदीप लांडे ने फेसबुक पोस्ट कर महाराष्ट्र की पोस्टिंग के दौरान किए गए अपने काम को बताया है। साथ ही ड्रग माफिया इकबाल मिर्ची को गिरफ्तार नहीं पाने का अफसोस भी जताया। उन्होंने लिखा कि 'मुझे मलाल केवल एक ही रह गया की हमारे सभी तैयारी होने के बावजूद भी कोरोना के महामारी में लगे हुए लॉकडाउन के चलते हम एक सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को विदेश में जा कर गिरफ्तार कर के देश में लाने के ऑपरेशन को अंजाम नहीं दे सके।' पटना के सिटी एसपी रह चुके हैं शिवदीप लांडे शिवदीप लांडे मुख्य रूप से महाराष्ट्र के हैं। बिहार कैडर के IPS अधिकारी हैं और DIG रैंक पर हैं। पिछले 5 साल से इंटर स्टेट डेप्युटेशन के तहत अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में थे। बिहार पुलिस ज्वाइन करने के बाद बतौर ASP शिवदीप लांडे की पहली पोस्टिंग नक्सल प्रभावित मुंगेर के जमालपुर में हुई थी। पटना में दो बार सिटी एसपी भी रहे। पटना में सिटी SP रहते हुए लांडे ने मनचलों को खूब सबक सिखाया था। लड़कियां खुद को सुरक्षित महसूस करती थीं। छात्राओं के मोबाइल में शिवदीप लांडे का नंबर जरूर रहता था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3dtdII0
https://ift.tt/3rHFbhf
No comments