पटना राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को खराब शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर राज्य...

पटना राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को खराब शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर राज्य सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने भागलपुर से JDU सांसद अजय मंडल के खिलाफ उनकी ही पार्टी ही विधायक गोपाल मंडल के आरोपों पर भी कटाक्ष किया कि वो शराब के कारोबार में शामिल थे। वैशाली में जहरीली शराब से तीन की मौत- तेजस्वी तेजस्वी यादव ने दावा किया कि वैशाली जिले में नकली शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गई, जैसा कि उनके परिवार के सदस्यों ने बताया। तेजस्वी ने कहा कि 'बिहार में प्रशासनिक अराजकता है। स्वास्थ्य और शिक्षा सबसे खराब स्थिति में है और कानून-व्यवस्था विफल हो गई है। बिना रिश्वत के कोई भी कार्य प्रखंड स्तर पर या थाने में नहीं किया जा सकता है. भ्रष्टाचार चरम पर है। छात्र, शिक्षक, किसान, मजदूर और ठेका कर्मचारी सभी तंग आ चुके हैं।' एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अवैध शराब के कारोबार में पुलिस की संलिप्तता को लेकर पूर्व में दिए गए बयान का जिक्र किया। तेजस्वी पर JDU का पलटवार तेजस्वी पर पलटवार करते हुए, जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि 'तेजस्वी शायद ही बिहार में रहते हैं और राज्य के प्रशासनिक ढांचे को नहीं समझते हैं। उन्हें इन सब बातों को समझने में समय लगेगा। आज बाबा साहब की पुण्यतिथि है और देखिए सोशल मीडिया पर तेजस्वी ने किस तरह से दी श्रद्धांजलि... बाबा साहब ने शराब न पीने का संकल्प लिया था और तेजस्वी इस धंधे में लोगों का समर्थन करते हैं।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lG3Hf5
https://ift.tt/31wJOjD
No comments