Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार ने बढाई ओमिक्रॉन की दहशत,जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए संदिग्धों का लगाया जाएगा पता

जयपुर omicron virus Rajasthan : देशभर में अब कोरोना के नए वैरिएंट ऑमीक्रॉन को लेकर अब खतरा मंडराने लगा है।दक्षिण अफ्रीका में पहला केस सा...

जयपुर omicron virus Rajasthan : देशभर में अब कोरोना के नए वैरिएंट ऑमीक्रॉन को लेकर अब खतरा मंडराने लगा है।दक्षिण अफ्रीका में पहला केस सामने आने के बाद लगातार इसे लेकर कई देशों में इसकी निगरानी बढञ गई है। इधर कर्नाटक में इस वैरिएंट के दो केस की पुष्टि होने के साथ ही राजस्थान में दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए एक परिवार के कोरोना संक्रमित होने की सूचना ने लोगों के मन में दहशत को बढ़ा दिया है। पता चला है कि इस परिवार के 4 लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें दंपती समेत उनकी दो बच्चियां (8 और 15 साल) पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संदिग्ध परिवार जिनसे मिला, उनमें भी 5 लोग पॉजिॉटिवबड़ी बात यह है कि ये परिवार आदर्श नगर में जिन 12 रिश्तेदारों से मिले, उनमें से भी 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 16 साल का बच्चा भी है। लिहाजा अब सभी को ऑमीक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए क्वारनटाइन किया गया है। वहीं अब जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए उनके ऑमीक्रॉन पॉजिटिव होने की पुष्टि की जा रही है। वयस्कों के लग चुके हैं दोनों डोज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के कोरोना संदिग्ध होने के पुष्टि के बाद खास सतर्कता बरती जा रही है। परिवार को क्वारंटाइन किया गया हैय़ वहीं आरयूएचएस अस्तपताल में उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए उनके सैंपल भी भेजे जा चुके है। राहत यह है कि बच्चों को छोड़कर सभी वयस्कों को टीके की दोनों डोज लगी हैं। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और हालत गंभीर नहीं है। जयपुर बना फिर से हॉटस्पॉट प्रदेश की राजधानी जयपुर एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहा है। यहां लगातार कोरोना संदिग्धों की लगातार संख्या में इजाफा हो रहा है। बड़ी बात यह है कि जयपुर में स्कूल खुलने के बाद लगातार बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि भी हो रही है, जो खतरे की घंटी को बढ़ा रही है। नवंबर में करीब 365 केस अब तक आ चुके हैं। वहीं एक्टिव केसेज की बात करें, तो अभी कुल केसेज की संख्या 214 है। जयपुर में भी यह संख्या 109 है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Gb9Es7
https://ift.tt/3dgQ5lJ

No comments