Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

MP News : ऑमीक्रॉन को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट, थ्री-T पर सरकार का जोर, IAS सर्विस मीट स्थगित

भोपाल कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर मध्य प्रदेश सतर्क है। राज्य सरकार एहतियाती कदमें लगातार उठा रही है। कार्यक्रमों को लेकर भी सा...

भोपाल कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर मध्य प्रदेश सतर्क है। राज्य सरकार एहतियाती कदमें लगातार उठा रही है। कार्यक्रमों को लेकर भी सावधानियां बरती जा रही है। 17-19 दिसंबर तक होने वाले आईएएस सर्विस मीट को स्थगित कर दिया गया है। भोपाल में आईएएस सर्विस मीट स्थगित देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के संदिग्ध मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड में है। खतरे की आशंका का देखते हुए आईएएस सर्विस मीट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। भोपाल में 17-19 दिसंबर तक इसका आयोजन होना था। ओमीक्रॉन को लेकर अलर्ट पर सरकार आईएएस सर्विस मीट का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले थे। मगर ओमीक्रॉन की वजह से इसे टाल दिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव आईपीसी केसरी ने मीडिया से कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट के फैलने की आशंका को ध्यान में रख कर मीट को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का सामना जनभागीदारी मॉडल पर किया जाएगा। हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं। दिल्ली में एक निजी चैनल से कहा कि मिल-जुलकर संभावित संकट का मुकाबला करेंगे। सरकार ने नए वैरिएंट के चलते कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए थ्री-टी (टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट) की रणनीति बनाई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DhvyrX
https://ift.tt/3lyBOFu

No comments