अर्जुन अरविंद, जयपुर विंटर सीजन में परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाने वालों के लिए खुशखबरी है। खबर यह है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान ...

अर्जुन अरविंद, जयपुरविंटर सीजन में परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाने वालों के लिए खुशखबरी है। खबर यह है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब रेलवे अब डहर का बालाजी (जयपुर) से साईं नगर शिरडी टर्मिनस डहर का बालाजी के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा । खास बात यह भी है कि ट्रेन कोटा रेल मंडल के सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़ रेलवे स्टेशनों पर भी ठहरेगी। यह रहेगा शैड्यूल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी संख्या 09739 डहर का बालाजी (जयपुर) से आगामी 27 दिसंबर, 3 जनवरी को सोमवार के दिन 2-2 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन सोमवार को दोपहर 12:40 बजे डहर का बालाजी से रवाना होकर, सवाई माधोपुर से दोपहर 3:35 बजे, कोटा में शाम 4:50 बजे आकर 5 बजे रवाना होगी।रामगंजमंडी से 5:55 बजे, भवानीमंडी से 6:17 बजे। शामगढ़ से 6:45 बजे रवाना होकर ट्रेन दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजे साईंनगर शिरडी टर्मिनस पहुंचेगी। वापस लौटने वाली ट्रेन का यह होगा शैड्यूलइसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09740 28 दिसंबर, 4 जनवरी मंगलवार को 2-2 फेरे चलाई जाएगी। यह ट्रेन साईं नगर शिरडी टर्मिनस से मंगलवार को शाम 6:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शामगढ़ से सुबह 11:15 बजे, भवानीमंडी से 11:40 बजे, रामगंजमंडी से 12:05 बजे, कोटा में दोपहर 1.10 बजे आकर 1:15 बजे रवाना होगी। सवाईमाधोपुर से दोपहर 3:15 बजे ट्रेन चलेगी। डहर का बालाजी बुधवार को शाम 5:40 बजे पहुंचेगी । स्लीपर - एसी सहित कुल 21 कोचकोच कंपोजिशनइस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6 कोच, शयनयान श्रेणी के 7 कोच, द्वितीय श्रेणी के 4 कोच तथा ब्रेक वान के 2 कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे । ठहरावमार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, भुसावल, मनमाड तथा कोपरगांव रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3E2dXV3
https://ift.tt/3q1fHsO
No comments