जम्मू कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने घाटी में सेना के ऑपरेशन में आम लोगों के मरने पर चिंता जाहिर की है। पूर्व सीएम ने जम्मू-कश्मीर में स...

जम्मू कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने घाटी में सेना के ऑपरेशन में आम लोगों के मरने पर चिंता जाहिर की है। पूर्व सीएम ने जम्मू-कश्मीर में सेना के अभियान की तारीफ करते हुए उन्हें नसीहत भी दी। कांग्रेस नेता ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सैन्य अभियानों के दौरान कभी-कभी जो सिविलिन किलिंग या नॉन मिलिटेंट किलिंग होती है उससे सांप-सीढ़ी वाली स्थिति हो जाती है। आम लोगों के मारे जाने से और मिलिटेंसी बढ़ती है कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बचपन में सांप-सीढ़ी खेलते थे। आदमी ऊपर पहुंच जाता था, वहां सांप का मुंह होता था, आदमी फिर नीचे पहुंच जाता। इसके बाद फिर ऊपर पहुंच जाता था। गुलाम नबी ने कहा कि सैन्य अभियानों में आम लोगों के मारे जाने से और मिलिटेंसी बढ़ती है। पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने हमेशा आर्मी के ऑपरेशन की सराहना की है, खासकर पूंछ और राजौरी के इलाकों में। उन्होंने कहा कि यहां हमारे फौजियों का बहुत अच्छा तालमेल रहा। सुरक्षा बलों को जल्दबाजी से बचना चाहिए गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि सुरक्षा बलों ने हमेशा अच्छा काम किया है। इसमें उनकी जानें भी चली गई हैं। हजारों की संख्या में जवान मारे जा चुके हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सेना को ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए। उनको जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए। यदि कोई मिलिटेंट कहीं भागता है तो जरूरी नहीं है कि उसे अभी मारना है। उन्होंने कहा कि मेरे समय में मैं कहता था, यदि आतंकी किसी घर में भागा तो भागता कब, रेयर केस में होता है कि मिलिटेंट किसी के घर में शरण लेता है या घर वालों का उससे सांठगांठ होती है। जिसका घर खुला होता है उसमें घुस जाते हैंपूर्व सीएम ने कहा कि सामान्य तौर पर मैंने देखा है कि भागते समय जिसका घर खुला होता है मिलिटेंट उसके घर में घुस जाता है। घरवालों को मालूम भी नहीं होता है कि यह कौन है। सिक्योरिटी फोर्सेज जाते हैं और घर को ही उड़ाते हैं। घरवालों के समेत उजाड़ते हैं। ऐसे में आसपास के इलाके वालों को लगता है कि इन्होंने गलत किया है। सेना को इससे बचना चाहिए। घर में घुसे तो घेराबंदी करो, दो दिन में तो निकलेगाउन्होंने कहा कि मिलिटेंट किसी के घर में घुसता है तो दो दिन इंतजार करों, चारों तरफ से घेराबंदी कर दो, तो भाई वो दो दिन में निकलेगा। कोई डॉक्टर ने नहीं बताया है कि उसी दिन मार देना है। दो दिन के बाद भी उसे मार सकते हो। ऐसे में बाकी का नुकसान नहीं होगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3okvy5Z
https://ift.tt/3om3JdB
No comments