Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कश्मीरी पंडितों की होगी घर वापसी? जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा बोले- कब्जाए घर करवा रहे हैं खाली

वाराणसी जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कहा कि 16 महीने में जम्मू कश्‍मीर में बड़े बदलाव हुए हैं। कब्‍जा किए गए कश्‍मीरी पं...

वाराणसी जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कहा कि 16 महीने में जम्मू कश्‍मीर में बड़े बदलाव हुए हैं। कब्‍जा किए गए कश्‍मीरी पंडितों के घर खाली करवाए जा रहे हैं। आधे से ज्‍यादा घर खाली भी करवाए जा चुके हैं। वह शुक्रवार को अपने गृह जनपद गाजीपुर के भांवरकोल में कीर्ति स्‍तंभ के लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह को बतौर मुख्‍य अतिथि संबोधित कर रहे थे। एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू काश्मीर में बीते सात वर्षों में अभूतपूर्व बदलाव आया है। काश्मीरी पंडितों के मकानों पर जो कब्जे किए गए थे, उनमें आधे खाली करा लिए गए हैं। मंदिरों का भी हो रहा निर्माण कश्मीर में जो मंदिर ध्वस्त किए गए थे, उनका निर्माण कराया गया है। मनोज सिन्हा ने कहा कि यह केवल कीर्ति स्‍तंभ नहीं, बल्कि हजारों वर्षों का इतिहास है। यह राष्‍ट्र के प्रति कर्तव्‍यों का बोध करवाता रहेगा। कुलदेवी की प्रार्थना की गाजीपुर जिले से अपने लगाव को रेखांकित करते हुए मनोज सिन्‍हा ने कहा कि मेरा उद्गम और पहचान गाजीपुर है। कीर्ति स्‍तंभ के लोकार्पण से पूर्व मनोज सिन्हा ने किनवार वंश की कुलदेवी की प्रार्थना की। इसके बाद कीर्ति स्‍तंभ का लोकार्पण किया। यह है नियम जम्मू कश्मीर विस्थापित अचल संपत्ति (संरक्षण, सुरक्षा एवं मजबूरी में बिक्री का निषेध) कानून 1997 के तहत राज्य के संबंधित जिलों के जिलाधीश विस्थापितों की अचल संपत्ति के कानूनी संरक्षक होते हैं और अतिक्रमण होने की स्थिति उन संपत्तियों को खाली करवाने के लिए स्वत: आधार पर भी कार्रवाई कर सकते हैं। विस्थापित लोग ऐसे मामलों में जिलाधीशों से अनुरोध कर सकते हैं। ऐसे में जमीन हो सकती है ट्रांसफर जम्मू कश्मीर के अंगीकार किए गए कानूनों के तहत सरकार आधिकारिक गजट में अधिसूचना के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परमार्थ संगठनों जैसे सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए भूमि का स्थानांतरण कर सकती है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yX63eJ
https://ift.tt/3szwZAa

No comments