जयपुर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। जहां एक ओर एक साथ जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 9 पॉजिटिव केस सा...

जयपुरप्रदेश में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। जहां एक ओर एक साथ जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 9 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद दहशत का माहौल है। वहीं इसी बीच ऑमीक्रॉन की दस्तक के साथ ही प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता भी दिखाई दे रहा है। ताजा अपडेट यह है कि सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना के 29 नए रोगी मिले हैं। वहीं राज्य के बीकानेर जिले में एक 22 साल की युवती की भी मौत हुई है। स्कूल में भी लगातार बढ़ रहा खतरा आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बने माहौल के बीच प्रदेश में शुरू हुए स्कूलों में भी लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ती दिख रही है। एक बार फिर जयपुर के एक और स्कूल में बड़ी संख्या में कोरोना की पुष्टि हुई है। जयपुर के महावीर स्कूल में छात्र सहित कुल 15 लोग पॉजिटिव मिले हैं। आपको बता दें कि अब तक राजस्थान में कुल 38 स्कूली बच्चे संक्रमित मिले हैं। मिले ऑमिक्रॉन के दो नए संदिग्ध मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में नौ ऑमिक्रॉन पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को भी दो नए ऑमिक्रॉन पॉजिटिव लोगों की पुष्टि हुई है। इसमें एक जर्मनी से 27 नवंबर को जयपुर आए चार लोगों में से एक शख्स पॉजिटिव मिला है। वहीं यूक्रेन से आई 19 साल की युवती भी पॉजिटिव मिली है, इनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3IqW8Tb
https://ift.tt/3owIq9y
No comments