पटना बिहार और झारखंड में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट पर आ गई है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को ब...
पटना बिहार और झारखंड में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट पर आ गई है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में अब तक कोविड-19 के ओमाइक्रोन प्रकार का कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, राज्य सरकार कोरोनवायरस की संभावित तीसरी लहर के खतरे को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से सतर्क है। वहीं राजधानी राजधानी पटना के प्राइवेट स्कूलों को संभावित खतरे को देखते हुए नए निर्देश दिए गए हैं। इस पेज पर आपको बिहार-झारखंड में ओमीक्रोन से जुड़े तमाम अपडेट लाइव मिलेंगे। Live 8:30 AM- बिहार में कोरोना के एक्टिव केस बिहार में कोरोना के अभी कुल 27 एक्टिव केस हैं। इनमें से सर्वाधिक 18 पटना जिले से हैं। Live 8 AM- हाइब्रिड मोड में चलेंगे पटना के निजी स्कूल पटना के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अमित कुमार ने सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस के खतरे के ओमीक्रोन वेरियंट के संभावित खतरे के मद्देनजर हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों कक्षाएं एक साथ) में कक्षाएं संचालित करें। Live 7 AM- बिहार से कई सैम्पल भेजे गए दिल्ली बिहार से कुल मिलाकर कोविड-19 के 27 पॉजिटिव मामलों के सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को सोमवार को भेजे गए है। मकसद ओमीक्रोन वेरियंट के रहने या न रहने का पता लगाना है। फिलहाल इसके परिणाम का इंतजार है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rPuHMK
https://ift.tt/3IntMZY
No comments