Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मैं काला हूं तो क्या हुआ दिलवाला हूं...पंजाब में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल

जालंधर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने खुद को 'काला अंग्रेज' बताए जाने को लपक लिया है। पंजाब मे...

जालंधर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने खुद को 'काला अंग्रेज' बताए जाने को लपक लिया है। पंजाब में पार्टी की हर रैलियों में वह सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान का मामला उठा रहे हैं। हालांकि, वह बड़ी होशियारी से चन्नी के 'काला अंग्रेज' वाले बयान से 'अंग्रेज' शब्द को उड़ाकर लोगों से भावुक अपील करते दिख रहे हैं। मंगलवार को जालंधर में एक चुनावी सभा के दौरान केजरीवाल ने कहा, 'मैं काला हूं तो क्या हुआ, दिलवाला हूं...नीयत साफ है मेरी।' पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि ये 'काले अंग्रेज' पंजाब पर कब्जा करना चाहते हैं। लेकिन जब लोगों ने गोरे अंग्रेजों को देश से भगा दिया तो क्या इन काले अंग्रेजों को यहां आकर राज करने देंगे? चन्नी के इसी बयान को केजरीवाल ने लपक लिया है और हर चुनावी सभा में कह रहे हैं कि पंजाब की मां-बहनों को उनका काला बेटा-भाई केजरीवाल पसंद है। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जालंधर की एक रैली में कहा, 'मैंने बोला कि महिलाओं को हजार रुपये दूंगा तो चन्नी साहब बोले कि केजरीवाल काला है, ये उल्टी-सीधी बात कर रहा है। मैं काला हूं, मैं मानता हूं मैं काला हूं। मैं यहां मौजूद माताओं-बहनों से पूछना चाहता हूं कि उन्हें ये काला बेटा-भाई केजरीवाल पसंद है या नहीं?' इसके बाद भीड़ से एक साथ कई आवाज आती है- हां, पसंद है। इसके बाद केजरीवाल कहते हैं, 'मैं काला हूं तो क्या हुआ, दिलवाला हूं...मेरी नीयत साफ है, मैं काला हूं लेकिन नीयत साफ है।' दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, '...फिर चन्नी साहब बोले कि इसके कपड़े कितने खराब है, ये कैसे-कैसे कपड़े पहनता है। मेरे कपड़े जैसे हैं, ठीक हैं लेकिन जिस दिन हजार-हजार रुपये मिलने के बाद ये मेरी मां-बहनें नया सूट पहनकर आएंगी तो मेरा दिल खुश हो जाएगा। तब नया सूट पहनकर चन्नी साहब को दिखाइएगा कि ये मेरे काले भाई ने दिलवाया है नया सूट हमको। महिलाओं को हजार रुपये का वादा कैप्टन का कार्ड नहीं, केजरीवाल की गारंटी है। हर घर जाएंगे, घर-घर जाएंगे, जो भी महिला हर महीने हजार रुपये चाहेंगी, उनका रजिस्ट्रेशन होगा।' पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2017 में सूबे में दूसरे नंबर पर रही आम आदमी पार्टी इस बार सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है। चुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस में मचे अंदरूनी घमासान को AAP अपने लिए एक बड़े मौके के रूप में देख रही है। 'दिल्ली मॉडल' का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल पंजाब में मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त इलाज और सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई के वादे कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का भी वादा किया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/32WQMi8
https://ift.tt/3Gg7U0A

No comments