Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पीयूष जैन के पास कहां से पहुंचीं दुबई और ऑस्ट्रेलिया की सोने की ईंटें? नहीं दे पाए कोई दस्‍तावेज

कानपुर इत्र कारोबारी () पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। उसके कानपुर और कन्नौज वाले घरों से करीब 200 करोड़ रुपये कैश ही नहीं मिला है...क...

कानपुरइत्र कारोबारी () पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। उसके कानपुर और कन्नौज वाले घरों से करीब 200 करोड़ रुपये कैश ही नहीं मिला है...कैश के अलावा 64 किलो सोने और 250 किलो चांदी ने भी जांच एजेंसियों को चौंका दिया है। उसके घर से मिले सोने के बिस्कुट में कई किलो सोने के विदेशी होने की पुष्टि हुई है। सोने के इन विदेशी बिस्कुटों पर दुबई और ऑस्ट्रेलिया की मुहर है। ऐसे में सवाल उठता है कि पीयूष जैन के पास ये विदेशी सोना कहां से आया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अब इसकी जांच करेगा। डीआरआई अपने साथ ले गई 64 किलो सोना, तेल के भी नमूने लिएपीयूष जैन के कानपुर वाले घर से 177.45 करोड़ रुपये कैश के अलावा कन्नौज वाले घर से 19 करोड़ रुपये कैश, 64 किलो सोना और 600 किलो चंदन का तेल रिकवर किया गया है। कुल रिकवरी 232.45 करोड़ रुपये की है। मंगलवार को पूरे दिन तलाशी के साथ सीलिंग की प्रक्रिया चलती रही। कई टीमों ने घर के अंदर के कई हिस्से सील कर दिए हैं। पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में घर के अंदर से नोटों से भरे 5 बॉक्स निकाले गए। यह रकम बैंक में जमा करवा दी गई। इसके अलावा डीआरआई की टीम ने सोना अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। पीयूष के पास कहां से आया विदेशी सोना?पीयूष जैन दुबई और ऑस्ट्रेलिया में निर्मित सोने पर चुकाई गई कस्टम ड्यूटी और खरीद के बिल नहीं दिखा सका। इसके चलते डीआरआई के सामने सोने का स्रोत पता करने की बड़ी चुनौती है। एजेंसी पता करेगी कि कहीं पीयूष जैन के घर से मिले इस अवैध सोने के तार अंतरराष्ट्रीय तस्कर समूहों से तो नहीं जुड़े हैं। तलाशी में मिले सोने पर दुबई की मुहरपीयूष के घर की तलाशी में डीजीजीआई अफसरों को जो सोना मिला है, वह बिस्कुट के रूप में है। इन बिस्कुटों पर इंटरनैशनल प्रीशस मेटल रिफाइनर्स की मुहर लगी है। इस कंपनी का मुख्यालय अबूधाबी में है। इसकी एक शाखा शारजाह स्थित शारजाह इंटरनैशनल फ्री जोन स्थित वेयरहाउस में है। जबकि दूसरी शाखा गोल्ड लैंड बिल्डिंग, गोल्ड सोक दुबई में है। सोने की तस्करी साबित हुई तो बुरा फंसेगा पीयूष जैनपीयूष के घर की तलाशी में जो सोना मिला है वह सरकारी चैनलों से भारत नहीं आ सकता है। आमतौर पर यह सोना तस्करी के जरिए ही देश में पहुंचता है। तस्करी के सोने की खेप पीयूष के घर में मिलना उसके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। डीआरआई इस मामले की जांच करेगा। डीआरआई का मुख्य काम ही तस्करी को रोकना है। अगर सोने की तस्करी साबित होती है, तो इस मामले में सजा के बेहद सख्त प्रावधान हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3pAZyLO
https://ift.tt/3qwuegl

No comments