रामस्वरुप लामरोड़,जयपुर जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला पकड़ा गया है। सुबह 4 बजे शारजाह से जयपुर पहुंची एयर अरेबिया की...

रामस्वरुप लामरोड़,जयपुरजयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला पकड़ा गया है। सुबह 4 बजे शारजाह से जयपुर पहुंची एयर अरेबिया की फ्लाइट से आई एक महिला यात्री के पास तस्करी का सोना बरामद हुआ है। यह महिला अपने अंडर गारमेंट में सोने के पैकेट को छुपा कर लाई थी। लेकिन कस्टम अधिकारियों ने इसे पकड़ लिया। पेस्ट के रूप में बरामद हुआ सोना, कार्बन शीट में था पैकमहिला यात्री के पास से पकड़ा गया सोना पेस्ट फॉर्म में था। यानी कि सोने को पिघला कर उसको हलवा जैसा बना दिया था। बाद में उसे प्लास्टिक की थैली में पैक किया। फिर उस पर कार्बन लपेट दिया। उसके बाद कागज के लिफाफों में रख कर अंडर गारमेंट्स में छिपा दिया था। जयपुर एयरपोर्ट पर मेटल डिटेक्टर से गुजरने के दौरान कस्टम अधिकारियों को इस महिला यात्री पर शक हुआ था। 7 दिन पहले ही दुबई गई थी यह महिलाअसिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के मुताबिक सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ी गई महिला यात्री दिल्ली की रहने वाली है। इसका बेटा दुबई में एक होटल में काम करता है। अपने बेटे से मिलने के लिए 7 दिन पहले यह महिला दुबई गई थी। वापस लौटते समय तस्करी का सोना लेकर आ रही थी। आरोपी महिला बोली- किसी ने पार्सल दिया तो ले आई, सोने के बारे में जताई अनभिज्ञताकस्टम अधिकारियों की पूछताछ में आरोपित महिला यात्री ने बताया कि सोने के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। किसी व्यक्ति ने उसे यह पार्सल जयपुर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को देने के लिए कहा था। इसीलिए वह इसे लेकर आई है। इसके बदले में उसका एयर टिकट बुक करवाया था और 15 हजार रुपए भी मिलने वाले थे। महिला यात्री की यह बात गले उतरने जैसी नहीं है क्योंकि अगर पार्सल लेकर आई थी तो उसे अंडर गारमेंट में छुपाने की क्या जरूरत थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3FBbMtg
https://ift.tt/32C82cP
No comments