भोपाल एमपी (Madhya Pradesh News) की राजधानी भोपाल में बदले की आग में पड़ोसी महिला ने एक विभत्स घटना को अंजाम दिया है। आरोपी महिला ने अपने...

भोपाल एमपी (Madhya Pradesh News) की राजधानी भोपाल में बदले की आग में पड़ोसी महिला ने एक विभत्स घटना को अंजाम दिया है। आरोपी महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर दूसरे परिवार के पांच वर्षीय बच्चे की बुधवार को कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। जहांगीराबाद पुलिस थाना प्रभारी वीरेन्द्र चौहान ने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों समरीन और उसके छोटे भाई फरजान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं और जमीन को लेकर दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते इन दोनों भाई-बहनों ने बच्चे फरदीन का उसके जहांगीराबाद थाना इलाके झदा कॉलोनी के घर के बाहर से अपहरण किया और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। चौहान ने बताया कि उसके बाद दोनों आरोपी उसके शव को बोरे में रखकर शहर के छोला इलाके में ठिकाने लगाने गये थे। लेकिन, लाश को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जानकारी के अनुसार महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर बच्चे का वायर से गला घोंटा है। फरदीन एक निजी स्कूल में पहली कक्षा का छात्र है। हत्या के बाद आरोपी का भाई ऑटो में बच्चे का शव अपनी बहने के घर ले गया था। रात में शव को ठिकाने लगाने की तैयारी थी। उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/33oSLfm
https://ift.tt/3yvJspn
No comments