अजमेर राजस्थान के अजमेर में एक युवती को फेसबुक पर अश्लील फोटो पोस्ट कर बदनाम करने का मामला सामने आया। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी ...

अजमेर राजस्थान के अजमेर में एक युवती को फेसबुक पर अश्लील फोटो पोस्ट कर बदनाम करने का मामला सामने आया। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती की अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली थानाधिकारी शमशेर खान ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने 10 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसकी बेटी की अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली है। उक्त व्यक्ति ने अश्लील फोटो लगाकर अनर्गल बातें लिख दी। जिससे उनकी छवि धूमिल हुई और उनका जीना भी दुश्वार हो रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की। जिसमें सामने आया कि जयपुर के चौमूं निवासी कजोड़मल सैनी से पीड़िता संपर्क में थी। उसकी किसी बात से खफा होकर कजोड़मल ने उससे बातचीत बंद कर दी। और उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट भी कर दी। इस मामले में कजोड़मल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने वारदात करना कबूल किया है। फिलहाल आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। जिससे वारदात में प्रयुक्त मोबाइल सहित अन्य सामान भी जब्त किया जाएगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3e4oBA1
https://ift.tt/30DeLCo
No comments