लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को और भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त रैली का आयोजन होने वाला है। इस रैली में गृहमंत्री और य...
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को और भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त रैली का आयोजन होने वाला है। इस रैली में गृहमंत्री और यूपी के सीएम भी हिस्सा लेंगे। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ने दावा किया है कि रैली के दौरान मछुआ आरक्षण का ऐलान भी किया जा सकता है। लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में बीजेपी और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली का आयोजन किया जाएगा। डॉ. संजय निषाद ने दावा किया कि महारैली में पार्टी के सभी बड़े नेता मछुआ जाति के उत्थान के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराएंगे तो वहीं मछुआ समाज के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक आरक्षण की भी घोषणा करेंगे। हाल ही में दिए बयान में डॉक्टर संजय निषाद ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और निषाद पार्टी के बीच सीटों का मामला सुलझ गया है। हालांकि उन्होंने सीटों की संख्या का तो खुलासा नहीं किया। हां, इतना दावा जरूर किया कि उन्हें दो अंकों में सीटें गठबंधन के तहत मिल रही हैं। पिछले महीने संजय निषाद ने सीएम को पत्र लिख कर प्रदेश में निवास करने वाले निषादों, उनकी उप जातियों के नामों वाली जातियों को मझवार नाम से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने को कहा। उन्होंने चेताया कि निषाद समाज को आरक्षण का जो आश्वासन दिया गया था, उसे पूरा किया जाए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3q0X08M
https://ift.tt/3GOJNq5
No comments