Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान में कोरोना न्यू गाइडलाइन जारी होने के बाद न्यू ईयर पार्टी को लेकर है शक, तो इस खबर को पढ़ लें

रामस्वरूप लामरोड़,जयपुर राजस्थान सरकार ने कोरोना और ओमीक्रोन के बढते प्रकोप को देखते हुए बुधवार रात को नई गाइड लाइन जारी की है। इस नई गाइड...

रामस्वरूप लामरोड़,जयपुरराजस्थान सरकार ने कोरोना और ओमीक्रोन के बढते प्रकोप को देखते हुए बुधवार रात को नई गाइड लाइन जारी की है। इस नई गाइडलाइन में 31 दिसम्बर की रात को न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के दौरान दो घंटे की छूट दी गई है। प्रदेश में पूर्व से ही रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी है ,लेकिन 31 दिसम्बर की रात को दो घंटे की छूट दे गई है। बुधवार 29 दिसम्बर को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने मत्रियों से सुझाव मांगे थे। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने 31 दिसम्बर की रात को लोगों को राहत देने की मांग की थी। डबल डोज को अनिवार्य किया सरकार नेमंत्री मंडल की बैठक में वैक्सीन को दोनों डोज को अनिवार्य करने पर जोर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीनेशन सबसे लिए जरूरी है। इससे डेल्टा और ओमीक्रोन संक्रमण के खतरे बचा जा सकता है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी की गई गाइडलाइन में लिखा गया है कि होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी और निजी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी है। इन लोगों ने अभी तक एक ही डोज लगाई है उन्हें 31 जनवरी तक दूसरी डोज लगाना अनिवार्य है। एक फरवरी 2022 से सख्त होंगे सरकार के नियममुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य कर रहे हैं लेकिन लोगों पर यह निर्णय अचानक थोप कर परेशान नहीं किया जाएगा। इन लोगों ने पहली डोज ले ली है उन्हें दूसरी डोज के लिए एक महीने का समय दिया जा रहा है। अगर कोई 31 जनवरी 2022 तक दूसरी डोज नहीं लगाते हैं तो उन पर सख्त रुख अपनाया जाएगा। 1 फरवरी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों को सरकार योजनाओं के लाभ से वंचित किया जाएगा। इस संबंध में सरकार जल्द ही अलग से आदेश जारी करेगी। शादी सहित अन्य समारोह में 200 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहींसंक्रमण के बढते प्रकोप के कारण शादी समारोह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सोशल डिस्टेंस और मास्क के उपयोग को अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क ना लगाने को लेकर जाहिर की चिंतामुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शुरुआत के कुछ दिनों में लोगों को जागरूक किया जाए और बाद में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने मंत्रीमंडल की बैठक में चिन्ता जाहिर की थी कि आजकल 90 प्रतिशत लोग मास्क लगाने में लापरवाही करते हैं। ऐसा करना महंगा साबित हो सकता है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3EHlgSk
https://ift.tt/3qEmAR4

No comments