जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आज मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ‘मंहगाई हटाओ महारैली’ का आयोजन हो रहा है। इस महारैली के दौरान...
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर (vidhyadhar nagar stadium jaipur jaipur rajasthan) में आज मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ‘मंहगाई हटाओ महारैली’ (congress mehangai hatao rally) का आयोजन हो रहा है। इस महारैली के दौरान यातायात के सुगम और सुव्यवस्थित संचालन के लिए खास प्रबंध (Jaipur traffic news for today) किए गए हैं। भारी वाहनों को शहर के बाहर से डायवर्ट किया गया है। वहीं रैली स्थल तक पहुंचने वाले वाहनों के लिए भी खास व्यवस्था की गइ है। यहां पढ़ें, जयपुर में कांग्रेस की रैली के दौरान ट्रैफिक की तमाम जानकारी।
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आज मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ‘मंहगाई हटाओ महारैली’ का आयोजन हो रहा है। इस महारैली के दौरान यातायात के सुगम और सुव्यवस्थित संचालन के लिए खास प्रबंध किए गए हैं। भारी वाहनों को शहर के बाहर से डायवर्ट किया गया है। वहीं रैली स्थल तक पहुंचने वाले वाहनों के लिए भी खास व्यवस्था की गइ है। यहां पढ़ें, जयपुर में कांग्रेस की रैली के दौरान ट्रैफिक की तमाम जानकारी।
छोटे वाहनों का डायवर्जन, पार्किंग का इंतजाम
जयपुर से सीकर रोड जाने वाले छोटे वाहन चौमूं तिराहे से लता सर्किल, झोटवाड़ा थाने के सामने से दादी का फाटक-नाड़ी का फाटक होते हुए नींदड़ मोड़ होकर सीकर रोड पर जाएंगे।
सीकर रोड से आने वाले छोटे वाहन मुरलीपुरा थाने के पास से दादी का फाटक से झोटवाड़ा व बैनाड़ रोड भेजे जाएंगे।
रैली में आने वाले वाहनों के लिए ऐसे रहेगा ट्रैफिक इंतजाम
● अजमेर रोड से आने वाले वाहन 200 फिट एक्सप्रेस-वे होते हुए 14 नंबर से नीचे उतरकर मुरलीपुरा चौराहा, बजरी मंडी सर्किल जाएंगे।
● टोंक व कोटा रोड से आने वाले वाहन पुराने बाईपास चौराहे से बी-टू बाईपास, प्रधान वाटिका, न्यू सांगानेर रोड, किसान धर्म कांटा, बदरवास तिराहा, 200 फिट चौराहा से एक्सप्रेस-वे होते हुए 14 नंबर से पार्किंग स्थल तक पहुचेंगे।
● आगरा रोड की ओर से आने वाले वाहन खोह नागोरियान मोड़ से सीबीआई फाटक, हनुमान तिराहा, जवाहर सर्किल, पुराना बाईपास चौराहा, बी-टू बाईपास प्रधान वाटिका, न्यू सांगानेर रोड से 200 फिट चौराहा एक्सप्रेस-वे से 14 नंबर होते हुए अल्का तिराहे से जाएंगे।
● दिल्ली रोड की ओर से आने वाले वाहन चंदवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होते हुए 14 नंबर तक पुलिया से पार्किंग तक भेजे जाएंगे।
● कालवाड़ चेक पोस्ट से सर्विस लेन से दादी का फाटक पुलिया से - यू-टर्न कर एक्सप्रेस हाईवे सर्विस लेन से लोहा मंडी रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से अल्का तिराहा परसुराम सर्किल से आएंगे।
● सीकर रोड़ की तरफ से रैली में आने वाले वाहन सीकर रोड से रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से मुरलीपुरा चैराहा से बजरी मंडी सर्किल से पार्किग तक भेजे जाएंगे।
कांग्रेस रेली का गूगल बाबा बता रहा रास्ता
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ‘मंहगाई हटाओ महारैली’ के दौरान यातायात की खास व्यवस्था की गई है। इसे लेकर गूगल मैप पर भी अपडेट किया गया है। वाहन चालक गूगल की मदद से भी आसाना से आयोजन स्थल पहुंच सकेगा। यहां करेंग क्लिक-
जाम से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन
कांग्रेस की रैली विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी। ऐसे में भारी वाहनों को जयपुर में प्रवेश कराने के बजाय शहर के बाहर से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।
दिल्ली रोड से आगरा रोड, कोटा-टोंक व अजमेर रोड जाने वाले भारी वाहनों को चंदवाजी से अचरोल, कूकस, आमेर तिराहा, धोबीघाट, टीपी नगर चौराहा, रोटरी सर्किल, टनल, आगरा रोड, बगराना से रिंग रोड की ओर भेजा जाएगा।
सीकर रोड से अजमेर रोड जाने वाले भारी वाहन टोड़ी मोड से दौलतपुरा होते हुए एक्सप्रेस हाईवे जाएंगे।
200 फिट से एक्सप्रेस हाईवे से आने वाले भारी वाहन 14 नंबर से पहले लोहा मंडी से नींदड़ मोड से चौमूं होते हुए सीकर और दिल्ली की तरफ निकाले जाएंगे।
टोंक रोड से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड से अजमेर और दिल्ली रोड की तरफ जाएंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3EPHS42
https://ift.tt/3oIlh3P
No comments