Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Panchayat Election Live : बिहार पंचायत चुनाव के 11वें चरण की वोटिंग, यहां देखें लाइव अपडेट्स

पटना आज के 11वें और आखिरी चरण का मतदान जारी है। इसके लिए राज्य की 22 जिलों के 38 प्रखंडों के 560 पंचायतों में वोटर बूथ पर अपने मताधिकार क...

पटना आज के 11वें और आखिरी चरण का मतदान जारी है। इसके लिए राज्य की 22 जिलों के 38 प्रखंडों के 560 पंचायतों में वोटर बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आज के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल-रमगढ़वा-सुगौली प्रखंड, पश्चिम चंपारण जिले के भितहां, मधुबनी के पिपरासी प्रखंड, सीवान जिले के जीरादेई-दरौली, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर, वैशाली जिले के राघोपुर-देसरी, मुजफ्फरपुर जिले में केटरा प्रखंड, भोजपुर जिले के शाहपुर, पटना जिले के मनेर-दानापुर, नालंदा जिले के अस्थावां-करायपरसुराय, सारण जिले के परसा-दरियापुर और मकेर में वोट डाले जा रहे हैं। नवभारत टाइम्स के इस पेज पर आपको पंचायत चुनाव से जुड़ी लाइव जानकारी मिलेगी। ताजा लाइव अपडेट्स के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें। Live 11:28 AM- 12 लोग हिरासत मेंगोपालगंज - पंचायत चुनाव अपडेट। अबतक 12 लोग लिए गए हिरासत में। एसपी आनंद कुमार ने कहा- गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई। Live 9:00 AM- गोपालगंज से अपडेटगोपालगंज - बैकुंठपुर के चमनपुरा पंचायत के बूथ संख्या 82 के समीप पथराव। वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने आपस में किया था पथराव। सुरक्षा के कड़े इंतजाम। Live 7:05 AM- बेगूसराय से अपडेटतेघड़ा और बलिया प्रखंड के 26 पंचायतों में मतदान जारी। 340 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 76 हजार मतदाता मतदान में लेंगे हिस्सा। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Live 7 AM- गोपालगंज पंचायत चुनाव अपडेट11वें और अंतिम चरण में बैकुंठपुर प्रखंड में चुनाव आज। 22 पंचायतों में 2722 पदो के लिए शुरू हुआ मतदान। 1 लाख 67 हजार वोटर करेंगे मतदान। सुरक्षा के कड़े इंतजाम।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3dFg5Yl
https://ift.tt/3pHPD5S

No comments