भोपाल केंद्रीय सुरक्षा बल में तैनात एक 26 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल ने सीनियर अधिकारी पर रेप का आरोप लगाया है। अधिकारी विभाग के लिपिक ग्रेड म...
भोपाल केंद्रीय सुरक्षा बल में तैनात एक 26 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल ने सीनियर अधिकारी पर रेप का आरोप लगाया है। अधिकारी विभाग के लिपिक ग्रेड में तैनात है। आरोपी ने पीड़िता से साढ़े तेरह लाख रुपये उधार लिए थे और पैसा वापस करने के लिए बैरागढ़ इलाके स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने 2019 में उसके साथ तीन बार रेप किया लेकिन पैसे नहीं लौटाए। वहीं, पीड़िता ने फिर से जब उससे पैसे की मांग की तो आरोपी ने मना कर दिया। साथ ही बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता ने शुक्रवार को बैरागढ़ पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस समय असम में तैनात है। मामले की जांच कर रही एसआई प्रियंका राय ने बताया कि पीड़िता के पिता की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी मिली है। जब वह भोपाल में तैनात थी, तब आरोपी एएसआई सुरेंद्र यादव यहां लिपिक विभाग में पदस्थापित था। एसआई प्रियंका राय ने कहा कि एक ही ऑफिस में काम करने की वजह से पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे से परिचित थे। आरोपी ने पीड़िता से छह महीने के अंदर राशि वापस करने के नाम पर कुछ रुपये उधार लिए थे। पीड़िता ने जब वापस राशि की मांग की तो आरोपी ने 24 फरवरी 2019 को बैरागढ़ स्थित एक होटल में उसे मिलने के लिए बुलाया, जहां कथित तौर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने उसी होटल में 20 दिन के अंदर उसके साथ और रेप किया। इसके बाद भोपाल से उसका ट्रांसफर छत्तीसगढ़ में हो गया। अभी असम में पोस्टेड है। पीड़िता के पास जब कोई चारा नहीं बचा तो उसने बैरागढ़ पुलिस से संपर्क किया। आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को रेप केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DOfwGj
https://ift.tt/31TBMRR
No comments