पटना दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले (Darbhanga Blast Case) में एनआईए ने लश्कर के 5 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। राष्ट्रीय जांच ...

पटना दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले (Darbhanga Blast Case) में एनआईए ने लश्कर के 5 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दरभंगा रेलवे स्टेशन धमाका मामले में पटना स्थित एनआईए की विशेष अदालत में गुरुवार को आरोप पत्र दाखिल किया। सूत्रों के मुताबिक, पूरी साजिश को पाकिस्तान से हाफिज इकबाल उर्फ काना संभाल रहा था और भारत में लश्कर के आतंकवादियों को दिशा-निर्देश दे रहा था। इकबाल काना इस समय पाकिस्तान के लाहौर में रह रहा है। इन 5 आतंकियों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीटNIA सूत्रों ने बताया कि चार्जशीट में मोहम्मद नासिर खान उर्फ नासिर मलिक, इमरान मलिक, सलीम अहमद उर्फ हाजी सलीम, काफिल अहमद उर्फ काफिल और मोहम्मद इकबाल उर्फ इकबाल काना का नाम दर्ज है। इनके खिलाफ आरोप पत्र IPC और विस्फोटक सामग्री अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत दाखिल किया गया है। जून में हुआ था दरभंगा ब्लास्टदरभंगा रेलवे स्टेशन पर इस साल जून में एक विस्फोट हुआ था, जिसमें एक मामला दर्ज किया गया था। कुछ दिनों बाद यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया था। एनआईए ने अपनी जांच में पाया था कि लश्कर के आतंकवादियों ने लंबी दूरी की एक चलती हुई रेलगाड़ी के भीतर विस्फोटक सामग्री रखकर उसमें आग लगाने की योजना बनाई थी। उनकी योजना काफी बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की थी। पाकिस्तान में है मुख्य साजिशकर्ता इकबाल उर्फ काना पूरी साजिश को पाकिस्तान से हाफिज इकबाल उर्फ काना संभाल रहा था और भारत में लश्कर के आतंकवादियों को दिशा-निर्देश दे रहा था। सूत्रों ने बताया 'मोहम्मद नासिर खान और इमरान मलिक ने स्थानीय बाजार से रसायन सामग्री खरीदी और इससे विस्फोटक सामग्री तैयार करने के बाद इसे कपड़ों के एक पार्सल में छिपा दिया था। इस पार्सल को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में बुक कराया गया था। रात में चलने के कारण इसी ट्रेन को चुना गया था और उनका मकसद इसमें विस्फोट कर वहां रखे गए अन्य पार्सलों को आग के ढेर में तब्दील करना था।’ आरोपी नासिर खान ने की थी पाकिस्तान की यात्राजांच में यह भी पाया गया था कि आरोपी नासिर खान ने पाकिस्तान की यात्रा की थी और उसे जासूसी करने, हथियारों और विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल करने और विस्फोटक बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी। कई बार पाकिस्तान से उसे पैसे भी भेजे गए थे। इस घटना के बाद पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं ने इन्हें नेपाल के जरिए विदेश भगाने की कोशिश की थी लेकिन इससे पहले ही एनआईए ने उन्हें धर दबोचा था। मामले की जांच अभी भी जारी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3st1BmL
https://ift.tt/3EpoFFi
No comments