जयपुर देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे के बाद राजस्थान में भी ओमिक्रॉन वैरिएं...
जयपुरदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे के बाद राजस्थान में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो गई है। बड़ी बात यह है कि राजधानी जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट के मरीज सामने आए हैं। कुल 9 मरीजों में नया वैरिएंट देखने को मिला है। आपको बता दें कि 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसके बाद अब इन लोगों में ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हो गई है। सभी को आरयूएचएस में करवाया गया है भर्ती मिली जानकारी के अनुसार जहां कोरोना की पुष्टि होने के साथ दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के लोगों को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज यानी आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अब इनके संपर्क में पांच अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती करवाकर उनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा इनके संपर्क में आए 34 लोगों के सैंपल भी लिए गए थे, जिनमें से 25 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं। देशभर में 21 हुई ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्याउल्लेखनीय है कि जयपुर में ओमिक्रॉन के नए 9 मामले आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है। इससे पहले रविवार शाम को ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अबतक कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के 6 लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इसी तरह दिल्ली-गुजरात में एक-एक और कर्नाटक से 2 मामले सामने आ चुके हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3IkB4Ob
https://ift.tt/3rExZme
No comments